ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज क्रिकेटर, पत्नी की मौत नहीं कर पाया बर्दाश्त, फिर रचा ली थी दूसरी शादी

[ad_1]

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने करियर में खूब नाम कमाया है. उनका इंटरनेशनल करियर कमाल का रहा है. उन्होंने जीवन में दो शादियां की है. उनकी पहली पत्नी जेन मैक्ग्रा थी. जिनकी मौत कैंसर की वजह से हो गई थी. उनकी मौत के बाद मैक्ग्रा टूट गए थे. जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की और पहली पत्नी की याद में खास काम किया.

ग्लेन मैक्ग्रा और जेन की पहली मुलाकात हॉन्गकॉन्ग (Hongkong) के एक नाइट क्लब में हुई थी. पहली मुलाकात के बाद से ही दोनों ने एक-दूसरे को पसंद किया था. लिया. दोनों ने कुछ साल बाद शादी कर ली. साल 1997 में पता चला कि जेन को कैंसर है. वह उस समय ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी. साल 2008 में वह दुनिया को अलविदा कह देती है.

उनकी मौत के बाद ग्लेन टूट जाते हैं. हालांकि, इसके बाद उन्होंने एक खास काम किया जिसके लिए लोग आज भी उनकी प्रशंसा करते हैं. मैक्ग्रा ने ग्लेन मैक्ग्रा फाउंडेशन’ नामक एक फाउंडेशन ओपन किया. जिससे लोगों को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक किया जा सके. मैक्ग्रा आज भी यह संस्थान चला रहे हैं.

पहली पत्नी की मौत के बाद मैक्ग्रा ने साल 2010 में दूसरी शादी रचाई थी. उनकी पत्नी सारा मैक्ग्रा (Sara McGrath) हैं और उनके तीन बच्चे हैं. मैक्ग्रा की यह दूसरी शादी थी. सारा दिखने में काफी खूबसूरत हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनके 15 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं.

FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 15:33 IST

[ad_2]

Leave a Comment