[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय हॉकी टीम आज चीन के खिलाफ एशियन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उतरेगी. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपने सभी लीग मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं दक्षिण कोरिया ने पाकिस्तान को हराकर पहली बार खिताबी मुकाबले में अपनी दावेदारी ठोकी है. भारत छठा फाइनल खेल रहा है. उसकी नजर रिकॉर्ड पांचवें खिताब पर है. टीम इंडिया मौजूदा चैंपियन की हैसियत से इस टूर्नामेंट में उतरी है. उसपर खिताब बचाने का दबाव है. भारत ने लीग स्टेज पर अपने पांचों मैच जीते. वहीं चीन को लीग स्टेज में 5 में से दो मैचों में जीत मिली. अंतिम चार में भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से शिकस्त दी. चीन ने सेमीफाइनल में पेनाल्टी शूटआउट में पाकिस्तान को पटखनी दी.
भारत और चीन (India vs China Hockey Final) की टीमें ग्रुप स्टेज पर आपस में भिड़ चुकी हैं. इस मैच को भारत ने 3-0 से जीता था. भारतीय टीम के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त है. आंकड़ों की बात करें तो, भारत और चीन एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में छह बार टकरा चुकी हैं जहां भारत ने पांच मैच जीते हैं वहीं एक मैच में चीन विजयी रहा है. दोनों के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में यह सातवां मैच है. चीन ने भारत के खिलाफ जो एकमात्र जीत दर्ज की है वह 18 साल पुरानी बात है. 2006 एशियन चैंपियंस ट्रॉफी उसने भारत को हराया था.
भारत-चीन की हॉकी टीमें एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल में कब भिड़ेंगी?
भारत-चीन की हॉकी टीमें एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में मंगलवार (17 सितंबर 2024) को भिड़ेंगी.
भारत-चीन की हॉकी टीमों के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल कहां खेला जाएगा?
भारत-चीन की हॉकी टीमों के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल चीन के हुलुनबुइर में खेला जाएगा.
भारत-चीन की हॉकी टीमों के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल भारत के समय के मुताबिक कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत-चीन की हॉकी टीमों के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल भारत के समय के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.
भारत-चीन की हॉकी टीमों के बीच खेला जाने वाला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?
भारत-चीन की हॉकी टीमों के बीच खेला जाने वाला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और टेन 1 एचडी चैनल पर किया जाएगा.
भारत-चीन की हॉकी टीमों के बीच खेले जाने वाले एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत-चीन की हॉकी टीमों के बीच खेले जाने वाले एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 11:08 IST
[ad_2]