‘अभी भी वर्ल्‍डकप जीत सकते हैं’, 4 मैच में से तीन हार चुकी टीम के कोच ने भरी हुंकार

[ad_1]

हाइलाइट्स

इंग्‍लैंड टीम के कोच मैथ्‍यू मॉट ने जताया विश्‍वास
कम वनडे मैच खेलने को खराब प्रदर्शन का कारण माना
कहा-हमें अब अपने सभी मैच जीतने ही होंगे

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) में इंग्‍लैंड टीम (England Team) को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. हालांकि जोस बटलर (Jos Buttler) की टीम के लिए इस टूर्नामेंट में अब तक कुछ भी अच्‍छा नहीं रहा. वनडे की सबसे संतुलित टीमों में से एक मानी जा रही इंग्‍लैंड टीम को अपने चार में से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं और महज दो अंकों के साथ टीम सबसे निचले स्‍थान पर है. गत विजेता इंग्‍लैंड टीम ने अब तक केवल बांग्‍लादेश को ही पराजित किया है जबकि कमजोर मानी जाने वाले अफगानिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ रहा है.

मौजूदा समय में स्थिति यह है कि हर गुजरते मैच के साथ इंग्‍लैंड टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की आस कमजोर होती जा रही है. हालांकि टीम के कोच मैथ्‍यू मॉट (Matthew Mott) को अभी भी यकीन है कि उनकी टीम न केवल सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है बल्कि वर्ल्‍ड चैंपियन भी बन सकती है.

PAK vs AFG: पाकिस्तान ने लगाई हार की हैट्रिक, फिर भी पहुंच सकता है सेमीफाइनल में, जानें कैसे?

इंग्‍लैंड टीम को अब अपना अगला मैच 26 अक्‍टूबर को बेंगलुरू में श्रीलंका (England vs Sri Lanka) के खिलाफ खेलना है.गत विजेता टीम के लिए अब स्थिति ऐसी हो चुकी है कि उसे अंतिम चार में स्‍थान बनाने के लिए अपने अगले पांचों या कम से कम से कम चार मैच (अच्‍छा नेट रनरेट रखते हुए )जीतने होंगे. जाहिर है यह काम आसान नहीं होने वाला. कोच मॉट ने वनडे मैच कम खेलने को इंग्‍लैंड की वनडे टीम के प्रदर्शन में आई गिरावट का कारण माना है.

इस वर्ष मार्च से अगस्‍त माह तक इंग्‍लैंड ने व्‍हाइट बॉल का कोई मैच नहीं खेला है. ऐसे में मैच प्रैक्टिस की कमी उसके खेल पर झलक रही है. इंग्‍लैंड की टीम ने टूर्नामेंट में अब तक अपेक्षा से काफी निचले स्‍तर का प्रदर्शन किया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में तो बटलर की टीम को 229 रन की भारीभरकम हार का सामना करना पड़ा. चोटिल तेज गेंदबाज रीस टॉप्‍ले के टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण टीम को एक और झटका लगा है.

‘8 किलो मटन खा रहे हो.. फिटनेस कहां है’? टीम की हार पर भड़का पाकिस्तानी दिग्गज

ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट खेल चुके इंग्‍लैंड के कोच मॉट ने कहा, ‘अब यह स्‍पष्‍ट हो चुका है कि हमें अब क्‍या करना होगा. हमें हर मैच जीतने की जरूरत है. यह सही है कि हम अच्‍छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. हमें अपने प्रदर्शन के स्‍तर को ऊंचा उठाना होगा.’

बातचीत के दौरान इंग्‍लैंड के कोच ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनने और केवल छह खालिस बल्‍लेबाजों के साथ उतरने के फैसले को सही ठहराया.उन्‍होंने कहा कि जब आप हारते हो तो ऐसे फैसले उचित नहीं लगते लेकिन मेरी राय में निश्‍चित रूप से यह सही अप्रोच थी.नीदरलैंड्स के खिलाफ 26 अक्‍टूबर के मैच के बाद इंग्‍लैंड को 29 मार्च को भारत, 4 नवंबर को ऑस्‍ट्रेलिया, 8 नवंबर को नीदरलैंड्स और 11 नवंबर को पाकिस्‍तान का सामना करना है.

Tags: England Team, Jos Buttler, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment