आखिरी 3 गेंद पर जीत के लिए चाहिए 4 रन, फिर बॉलर आए और ले ले हैट्रिक, देखें बेमिसाल खेल का VIDEO


नई दिल्ली. क्रिकेट का मैच हो और सब कुछ उम्मीद के मुताबिक घटता रहे, यह तो हो ही नहीं सकता. यहां तो हर पल चमत्कार को नमस्कार है… का खेल होता है. अब वुमंस हंड्रेड का गुरुवार रात का मुकाबला ही देख लीजिए. वुमंस द हंड्रेड में गुरुवार रात वेल्श फायर ने बर्मिंघम फोनिक्स से तब मैच छीन लिया जब वह जीत से महज 4 रन दूर थी. बर्मिंघम को ये 4 रन 3 गेंद पर बनाने थे और उसके 9 विकेट भी बाकी थे. वेल्श फायर को यह चमत्कारिक जीत शबनीन इस्माइल ने दिलाई.

वुमंस हंड्रेड में गुरुवार रात वेल्श फायर और बर्मिंघम फोनिक्स का मुकाबला हुआ. वेल्श फायर ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 137 रन बनाए. 100-100 गेंदों वाले इस मुकाबले में आखिर तक बर्मिंघम फोनिक्स का पलड़ा भारी था. लेकिन उसके साथ आखिर में खेल हो गया. यह खेल किया दक्षिण अफ्रीकी पेसर शबनीन इस्माइल ने. शबनीन ने मैच की आखिरी 3 गेंद पर हैट्रिक लेकर बर्मिंघम के ड्रेसिंग रूम में कोहराम मचा दिया. बर्मिंघम ने 97 गेंद तक अपनी पारी में 1 विकेट पर 134 रन बना लिए थे. मैच के इस आखिर पल में गेंद शबनीन इस्माइल के हाथों में थी. शबनीन इससे पहले 17 गेंद पर 31 रन लुटा चुकी थीं और उनके खाते में कोई विकेट भी नहीं था.

आखिर की वो 3 गेंद…
शबनीन इस्माइल ने पारी की 98वीं गेंद टेस फ्लिंटॉफ को की. 55 रन बनाकर खेल रहीं फ्लिंटॉफ इस गेंद को ऑन साइड में खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गईं और इसी के साथ वेल्श फायर के लिए जीत का रास्ता खुल गया. अगली गेंद का सामना एरिन बर्न्स ने किया. उन्होंने इस गेंद को रूम बनाकर खेला, जो पॉइंट पर खड़ी क्लेयर निकोलस के लिए आसान कैच साबित हुआ.

मैच की आखिरी गेंद पर भी बर्मिंघम की जीत की उम्मीद कायम थी, लेकिन शबनीन ने कुछ और ही सोच रखा था. इस बार उन्होंने अपना शिकार इजी वोंग को बनाया. वोंग गुडलेंथ को पॉइंट-गली के बीच खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गईं.

शबनीन इस्माइल दक्षिण अफ्रीका की पेस बॉलर हैं. 34 साल की शबनीन ने 127 वनडे और 131 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसके अलावा एक टेस्ट मैच भी उनके खाते में दर्ज हैं. वुमंस प्रीमियर लीग यानी वुमंस आईपीएल में शबनीन यूपी वारियर्स के लिए खेलती हैं. द हंड्रेड में वह वेल्श फायर के साथ हैं.

Tags: Cricket Records, South africa, The Hundred



Leave a Comment