आगरकर एंड कंपनी से हो गई बड़ी चूक? मुश्किल परिस्थिति के लिए नहीं रखा इस खिलाड़ी का बैकअप, अब झेलनी पड़ रही है हार


हाइलाइट्स

आगरकर एंड कंपनी से हो गई बड़ी चूक?
मुश्किल परिस्थिति के लिए नहीं रखा इस खिलाड़ी का बैकअप
अब झेलनी पड़ रही है हार

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला आठ अगस्त को गुयाना स्थित प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. शुरूआती दो मुकाबले हारने के बाद भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ मुकाबला हो गया है. टीम इंडिया को गुयाना में अगर शिकस्त मिलती है तो उसका टी20 सीरीज जीतने का सपना टूट जाएगा. मेजबान टीम जारी सीरीज में 2-0 से आगे है. पॉवेल एंड कंपनी की कोशिश रहेगी कि वह आज के मुकाबले को भी जीतकर प्रतिष्ठित सीरीज पर अपना कब्जा जमाए.

क्या आगरकर एंड कंपनी से हो गई चूक?

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आगरकर एंड कंपनी ने कुल 15 खिलाड़ियों का चुनाव किया है. इसमें दो विकेटकीपर, चार पेशेवर बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर और सात गेंदबाजों का नाम शामिल है. शुरूआती मुकाबलों में पंड्या एंड कंपनी यशस्वी जयसवाल को छोड़कर अपने सभी बल्लेबाजों के साथ मैदान में उतरी है, लेकिन तिलक वर्मा को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया है.

यह भी पढ़ें- IND vs WI: छक्कों का शतक पूरा करेंगे सूर्य! फिर पोलार्ड-राहुल का टूटेगा कीर्तिमान

टीम की सबसे बड़ी चिंता उनके मैच फिनिशर हैं. शुरूआती दोनों मुकाबलों में यह जिम्मेदारी संजू सैमसन और अक्षर पटेल के कंधो पर रही है. लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम को निराश किया है. ऐसे में सवाल उठता है कि तीसरे मुकाबले को जीतने के लिए यह जिम्मेदारी किसे दी जाए? टीम में इन खिलाड़ियों के अलावा तो अन्य बल्लेबाज हैं ही नहीं.

शुरूआती दोनों मुकाबलों में फेल हुए सैमसन:

बात करें संजू सैमसन के प्रदर्शन के बारे में तो वह शुरूआती दोनों मुकाबले में बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं. पहले टी20 मुकाबले में वह छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंद में 12 रन बनाकर जहां रन आउट हो गए. वहीं दूसरे मुकाबले में पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सात गेंद में महज सात रन बनाने में कामयाब रहे.

आगरकर एंड कंपनी द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम:

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार.

Tags: Ajit Agarkar, India vs west indies, Sanju Samson, Team india

Leave a Comment