आयरलैंड के 3 धुरंधर भारत को देंगे चुनौती, किसी ने 4 गेंद पर झटकें हैं 4 विकेट, तो कोई टी20 का है सरताज

[ad_1]

हाइलाइट्स

टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैच खेलेगी.
भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 18 अगस्त को होगा.

नई दिल्ली. भारतीय टीम इन दिनों विरोधी टीम को हल्के में लेकर पैर पर कुल्हाड़ी मार रही है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण वेस्टइंडीज दौरा साबित हुआ है, फिर बात चाहे वनडे की हो या फिर टी20 की. विंडीज दौरे के बाद हार्दिक पंड्या एंड कंपनी आयरलैंड का दौरा करेगी. 18 अगस्त से दोनों टीमों टी20 सीरीज की शुरुआत करेंगी. टीम इंडिया के लिए आयरिश टीम को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है. आईए देखते हैं आयरलैंड के ऐसे कौन 3 धुरंधर प्लेयर्स हैं जो भारत को चुनौती पेश कर सकते हैं.

जोश लिटिल- इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं आयरलैंड के शानदार गेंदबाज जोश लिटिल. उन्होंने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की तरफ से अपना डेब्यू किया. जोश लिटिल को गुजरात ने मिनी ऑक्शन के दौरान 4.40 करोड़ रुपये की भारी रकम में अपने खेमें में शामिल किया था. उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में 10 मैच खेले और 7 विकेट अपने नाम किए. ऐसे में वह भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

कर्टिस कैंम्फर- दूसरा नाम कर्टिस कैम्फर का है जो टीम इंडिया के खिलाफ बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. वह गेंद और बल्ले दोनों से विरोधी टीमों पर हावी होते नजर आए हैं. उन्होंने अब तक 24 टी20 इंटरनेशनल मैच में 600 रन बनाने के साथ 25 विकेट भी अपने नाम किए. इतना ही नहीं, कैम्फर ने नीदरलैंड के खिलाफ 4 गेंद में 4 विकेट लेकर तबाही मचा दी थी.

पॉल स्टर्लिंग- बात करें बैटिंग की तो टीम इंडिया को सबसे पहले पॉल स्टर्लिंग को निशाना बनाना होगा. स्टर्लिंग ने अपने दम पर टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है. अनुभवी बल्लेबाज ने 129 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 29.03 की औसत से 3397 रन ठोके हैं. इस दौरान स्टर्लिंग के बल्ले से 23 अर्धशतक और एक टी20 सेंचुरी भी देखने को मिली. वह टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स में 5वें नंबर पर हैं.

तिलक वर्मा को नहीं थी हार्दिक के ज्ञान की जरूरत, रोहित शर्मा ने गिनाई खूबी, बोले- उसे सब पता है कि…

टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.

Tags: Ireland cricket, Paul Stirling

[ad_2]

Leave a Comment