इंग्‍लैंड को हरा फिर नंबर-1 बना भारत, टॉप-4 में कौन-किन टीमों के पास अभी भी मौका? समझें प्‍वाइंट्स टेबल का गणित

[ad_1]

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 100 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. चार साल पहले भारत ने विश्‍व कप में अग्रेजों से मिली हार का बदला लेने के साथ-साथ मौजूदा टूर्नामेंट में अपने सभी छह मैच जीत लिए हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम प्‍वाइंट्स टेबल में एक स्‍थान की छलांग लगाते हुए पहले पायदान पर आ गई है. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दूसरे स्‍थान पर धकेल दिया है.

यह भी पढ़ें:- जस्‍सी-शमी ने मचाई ऐसी तबाही….9 रन पर अंग्रेज गंवा बैठे 4 विकेट, बड़े कीर्तिमान से भी चूके!

प्‍वाइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमों पर नजर डालें तो तीसरे स्‍थान पर न्‍यूजीलैंड और चौथे पर ऑस्‍ट्रेलिया की टीम है. कंगारु और कीवी दोनों ही टीमों ने अपने छह में से चार मुकाबले जीते हैं. दोनों सेमीफाइनल में पहुंचने की मजबूत दावेदार हैं. श्रीलंका ने पांच में से दो और पाकिस्‍तान ने छह में से इतने ही मुकाबले जीते हैं. हर टीम को लीग स्‍टेज पर कुल नौ मैच खेलने हैं. ऐसे में यहां से श्रीलंका और पाकिस्‍तान के लिए टॉप-4 की राहें बेहद कठिन नजर आ रही हैं.

इंग्‍लैंड को हरा फिर नंबर-1 बना भारत, टॉप-4 में कौन-किन टीमों के पास अभी भी मौका? समझें प्‍वाइंट्स टेबल का गणित

आज भारत से मिली हार के बाद इंग्‍लैंड की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है. उन्‍होंने अब तक खेले छह में से केवल एक ही मुकाबला जीता है. इंग्‍लैंड 50 ओवरों के विश्‍व कप की डिफेंडिंग चैंपियन भी है.

Tags: India Vs England, Rohit sharma, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment