नई दिल्ली. तिलक वर्मा अभी सिर्फ 20 साल के हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू किया. सीरीज में अब तक उनसे अधिक रन दोनों टीम का कोई बैटर नहीं बना सका है. ऐसे में आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलने वाले तिलक को वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह दिए जाने की मांग उठने लगी है. इसमें पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद, पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा, पूर्व दिग्गज बैटर वसीफ जाफर और आर अश्विन शामिल हैं. बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के कारण भी तिलक को टीम में रखे जाने की बात हो रही है, क्योंकि टीम इंडिया के ऑर्डर में कोई बाएं हाथ का बैटर नहीं है. कई फैंस को मालूम होगा कि 1992 में पाकिस्तान ने 21 साल के युवा बैटर इंजमाम उल हक को टीम में शामिल किया. उस समय उनके पास भी अधिक अनुभव नहीं था, लेकिन इंजमाम ने सेमीफाइनल में यादगार पारी खेली थी. इतना ही नहीं इमरान खान की अगुआई में तब पाकिस्तान ने पहली बार वर्ल्ड कप भी जीता था. ऐसे में अब देखना होगा कि क्या टीम में जगह मिलने पर तिलक वर्मा क्या इंजमाम उल हक वाला कारनामा दोहरा पाते हैं या नहीं. वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से भारत में ही खेले जाने हैं.
53 साल के इंजमाम उल हक को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में फिर से चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी दी है. 1992 वर्ल्ड कप की बात करें, तो आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत 22 फरवरी से हुई थी. वर्ल्ड कप से पहले 21 साल के युवा बैटर इंजमाम उल हक के पास सिर्फ 7 वनडे मैच का अनुभव था. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक के सहारे 406 रन बनाए थे. स्ट्राइक रेट 83 का रहा था. 117 रन बेस्ट प्रदर्शन रहा था. उन्होंने दोनों शतक घर में श्रीलंका के खिलाफ लगाए थे.
पहले 8 मैच में एक भी अर्धशतक नहीं
इंजमाम उल हक को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने सभी 10 मैच में मौका दिया. पहले 8 मैच में वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे. पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंजमाम ने 39 गेंद पर 27 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 44 गेंद पर 48 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया, लेकिन टीम यह मैच 20 रन से हार गई थी. अन्य 6 पारियों को देखें, तो वे किसी में भी 20 रन के आंकड़े को नहीं छू सके.
सेमीफाइनल में खेली यादगार पारी
पाकिस्तान ने ग्रुप राउंड में 8 में से 4 मैच जीते. टीम प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर रही और सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही. न्यूजीलैंड ने 8 में से 7 मैच जीते और टेबल में टॉप पर रहा. अब सेमीफाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने थीं. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 262 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान ने 34 ओवर में 140 रन पर 4 विकेट खो दिए थे. अब उसे 16 ओवरों में 123 रन बनाने थे. यानी हर ओवर में 7.50 से अधिक का रनरेट चाहिए थे. इंजमाम उल हक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद पर 162 के स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाए. 7 चौका और एक छक्का जड़ा.
मियांदाद के साथ 87 रन जोड़े
5वें विकेट के लिए इंजमाम उल हक ने जावेद मियांदाद के साथ 87 रन जोड़े. इंजमाम जब आउट हुए, तो पाकिस्तान को 32 गेंद पर 36 रन चाहिए थे. इंजमाम को बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. टीम ने लक्ष्य को 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. फाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 19 रन से हराया. खिताबी मुकाबले में भी इंजमाम ने 35 गेंद पर 42 रन की अहम पारी खेली थी.
तिलक ने हर मैच में की अच्छी शुरुआत
हैदराबाद से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 20 साल के तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों टी20 मैच में अच्छी शुरुआत की. तीनों ही मैच में वे नंबर-4 पर उतरे. इस दौरान उन्होंने 22 गेंद पर 39, 41 गेंद पर 51 और 37 गेंद पर नाबाद 49 रन बनाए. तिलक ने अब तक 3 ही इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. वे लिस्ट-ए क्रिकेट में अब तक 25 पारियों में 5 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. औसत 56 का तो स्ट्राइक रेट 102 का है.
बाबर आजम देखते ही देखते 50 शतक तक पहुंचे, काेहली और रोहित कहां हैं? World Cup 2023 में हाेगी जंग
टीम में करना होगा बदलाव
एशियन गेम्स के साथ ही वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाने हैं. एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम घोषित हुई है. गेम्स के लिए तिलक वर्मा को टीम में जगह मिली है. ऐसे में यदि उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिलती है, तो गेम्स के लिए टीम में बदलाव करना होगा. मिडिल ऑर्डर के बैटर केएल राहुल से लेकर श्रेयस अय्यर तक अभी चोटिल हैं. इस कारण तिलक वर्मा को भारतीय टीम में जगह दिए जाने की बात कही जा रही है. टीम इंडिया 2011 के बाद से वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है.
.
Tags: Inzamam ul haq, Team india, Tilak Verma, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 11:04 IST