[ad_1]
हाइलाइट्स
ग्लेन मैक्सवेल ने 40 गेंदों पर जड़ी सेंचुरी
मैक्सवेल को मैच के बीच ये चीज नहीं है पसंद
नई दिल्ली. अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 (ODI World Cup) में इतिहास रच दिया. कंगारू टीम ने विश्व कप इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. मैक्सवेल ने महज 18 दिन के भीतर वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उन्होंने 40 गेंदों पर शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को नीदरलैंड्स के खिलाफ 309 रन से बड़ी जीत दिलाई. मैच के बाद मैक्सवेल ने कहा कि लाइट शो के आयोजन से वह खुश नहीं हैं. उन्होंने इस दौरान होने वाली अपनी समस्या को सबके सामने रखा.
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ड्रिंक ब्रेक के दौरान लाइट शो (Light Show) का आयोजन हो रहा है. मैक्सवेल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ रिकॉर्ड शतकीय पारी खेलने के बाद कहा कि यह दर्शकों के लिए अच्छा है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए भयानक है. उन्होंने कहा, ‘मैंने बिग बैश लीग के इस तरह का अनुभव किया है. उस दौरान पर्थ स्टेडियम में रोशनी चली गई थी. लाइट शो के लिए अंधेरा होने के बाद जब फिर से लाइट जलने पर ऐसा लगाता है जैसे इससे आंखे चौंधिया रही है और सिरदर्द हो रहा है.’
मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर खेली 104 रन की पारी
मैक्सवेल ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 44 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैक्सवेल ने कहा, ‘ लाइट शो के बाद आंखों से सामंजस्य बैठाने में थोड़ा समय लगता है. मुझे लगता है कि यह क्रिकेटरों के लिए सबसे बेवकूफी भरा विचार है. पर्थ स्टेडियम की रोशनी खराब हो गई थी और मैं बल्लेबाजी के दौरान दूसरे छोर पर था और मुझे फिर से सामंजस्य बैठाने में काफी समय लग गया. ऐसे में बस जितना संभव हो मैं आंखों को छिपाने की कोशिश करता हूं और इसे अनदेखा करने की कोशिश करता हू. यह एक भयानक विचार है. यह प्रशंसकों के लिए अच्छा है लेकिन खिलाड़ियों के लिए भयानक है.’
ऑस्ट्र्रेलिया ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 में शुरुआती 2 मैच गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की है. कंगारू टीम ने बुधवार को लगातार तीसरी जीत दर्ज की. पैट कमिंस की टीम पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है.
.
Tags: Glenn Maxwell, ODI World Cup
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 23:04 IST
[ad_2]