[ad_1]
हाइलाइट्स
किशन के तूफान को संभालना हुआ मुश्किल
WI के खिलाफ जड़ा लगातार तीसरा अर्द्धशतक
नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला एक अगस्त को तरौबा में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में एक बार फिर पारी का आगाज करते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने जबर्दस्त अर्द्धशतकीय पारी खेली है. वह 53 गेंद में 63 रन बनाकर मैदान में टिके हुए हैं. 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज के वनडे करियर का यह छठवां अर्द्धशतक है.
किशन ने 43 गेंद में पूरा किया अर्द्धशतक:
तरौबा में ईशान किशन का बल्ला जमकर चल रहा है. युवा बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर का छठवां अर्द्धशतक केवल 43 गेंदों में 116.27 की स्ट्राइक रेट से पूरा किया. इस बीच उनके बल्ले से पांच चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले.
यह भी पढ़ें- कौन हैं येशा सागर? जिन्होंने Global T20 Canada लीग में अपनी खूबसूरती के तड़के से ढाया कहर
तरौबा में भारत की स्थिति मजबूत:
तरौबा में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है. ब्लू टीम ने 17 ओवरों की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 122 रन बना लिए हैं. टीम के लिए किशन ने जहां 63 रन का योगदान दिया है. वहीं गिल 47 गेंद में 48 रन बनाकर मैदान में उनका साथ दे रहे हैं.
किशन का क्रिकेट करियर:
बात करें ईशान किशन के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए खबर लिखे जाने तक कुल 46 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 46 पारियों में 1406 रन निकले हैं.
किशन के नाम टेस्ट क्रिकेट की तीन पारियों में 78.0 की औसत से 78, वनडे की 16 पारियों में 48.21 की औसत से 675 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की 27 पारियों में 25.12 की औसत से 653 रन दर्ज है. किशन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक, एक दोहरा शतक और 11 अर्द्धशतक दर्ज है.
.
Tags: IND vs WI, India vs west indies, Ishan kishan, Team india
FIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 20:20 IST
[ad_2]