नई दिल्ली. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था. प्रोटियाज टीम की पारी के पहले ओवर में फील्डिंग के दौरान शादाब चोटिल हो गए थे और उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ा था. शादाब की चोट कितनी गंभीर है, इसको लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है. पाकिस्तान की ओर से साल 2011 का वर्ल्ड कप खेलने वाले एक गेंदबाज ने कहा है कि शादाब को कुछ नहीं हुआ था. वह बहाना बनाकर डग आउट में बैठा था.
पूर्व क्रिकेटर उमर गुल ने ARY न्यूज से बातचीत के दौरान कहा, ” हमने जो उम्मीद लगाई हुई थी, वो अब खत्म हो गई है. हमें लग रहा है कि हमारा सिलसिला यही पर खत्म हो गया है. हमें पता नहीं कि शादाब खान को किस तरह इंजरी हुई है. लेकिन सवाल उठने लगते हैं जब आप मैदान पर गिरते हो. बाहर बैठने का बहाना बनाते हो. फिर आप चेक अप करवाते हो. फिर वापस से डगआउट में आकर सबके साथ बैठ जाते हो.”
गुल ने आगे कहा,” मैच फंसने के बाद डगआउट में बैठ अपनी टीम को चीयर करने से यही समझा जाता है कि आप चोटिल नहीं हुए है आपने बाहर बैठने के लिए बहाना बनाया है. अगर इतना इंपोर्टेंट मैच था तो आपको सीनियर के हक से खेलना चाहिए था. बाकी प्लेयर्स फाइट करने के लिए आए हैं. मैं यहां पर शादाब खान से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं. जिस तरह से वह बैठा था. मुझे नहीं लगता है कि उसे कोई सीरियस इंजरी है.”
बता दें कि शादाब खान वर्ल्ड कप में पूरी तरह फ्लॉप हो रहे थे. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में उन्होंने 36 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली. उनके चोटिल होने के बाद ओसामा मीर को शामिल किया गया था. जिन्होंने 6 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट लिए थे. बांग्लादेश के खिलाफ अगले मुकाबले में पता चल जाएगा कि शादाब खान की इंजरी पर क्या अपडेट है.
.
Tags: Pakistan vs South Africa, Shadab Khan, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 12:10 IST