[ad_1]
हाइलाइट्स
उस्मान ख्वाजा यह उपलब्धि हासिल करने वाले 21वें ऑस्ट्रेलियाई बने
ख्वाजा और वॉर्नर की जोड़ी ने पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में दिलाई धमाकेदार शुरुआत
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने लंदन के केनिंग्टन ओवल में जारी में इंग्लैंड (ENG vs AUS) के खिलाफ एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है. ख्वाजा ने यह कारनामा खेल के चौथे दिन किया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं. लेफ्ट हैंड ओपनर ख्वाजा पांच हजार या इससे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के 21वें बैटर बन गए हैं.
पहली पारी में 47 रन पर आउट होने वाले उस्मान ख्वाजा दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने पर 69 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अभी तक 8 चौके जड़े हैं. उन्होंने 5 हजार का आंकड़ा 117 पारियों में छुआ है. इस दौरान ख्वाजा ने स्टीव वॉ और मार्क वॉ के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया जिन्होंने क्रमश: 125 और 123 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था.
56 पारियों में ब्रेडमैन ने 5 हजार का आंकड़ा छुआ था
ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज सर डॉन ब्रेडमैन के नाम है जिन्होंने 56 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया था जबकि मैथ्यू हेडन ने 95 वहीं स्टीव स्मिथ ने 97 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया. पांचवें टेस्ट मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 384 रन का लक्ष्य है. उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाई है. दोनों ने पहले विकेट के लिए 135 रन जोड़ लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया को 5वें और आखिरी दिन जीत के लिए 249 रन की जरूरत है जबकि उसके पूरे 10 विकेट सुरक्षित हैं.
वॉर्नर और ख्वाजा के बीच नाबाद 135 रन की साझेदारी हो चुकी है
डेविड वॉर्नर 99 गेंदों पर 58 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं ख्वाजा 69 रन बनाकर नाबाद लौटे. बारिश की वजह से चौथे दिन का खेल जल्दी खत्म हो गया. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 295 रन पर ढेर हो गई थी जबकि इंग्लैंड ने 283 रन बनाए थे. मेजबान इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 395 रन बनाए.
.
Tags: Ashes, ENG vs AUS, Usman khawaja
FIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 22:01 IST
[ad_2]