एक लगा रहा वर्ल्ड कप में शतक पर शतक, एक ने पाकिस्तान के खिलाफ ली थी हैट्रिक, दोनों के लिए आज का दिन खास

[ad_1]

नई दिल्ली. क्रिकेट के 2 दिग्गज प्लेयर्स के लिए आज (27 अक्टूबर) का दिन बेहद खास है. दरअसल,  दोनों खिलाड़ी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. जी हां, भारतीय फैंस के सबसे पसंदीदा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और भारतीय दिग्गज इरफान पठान शुक्रवार को अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं. इरफान पठान 39 साल के हो गए हैं. जबकि वॉर्नर 37 के. वॉर्नर वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं. वह लगातार शतक पर शतक ठोक रहे हैं. इरफान ने कुछ साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

आक्रामक ओपनर्स की लिस्ट में शुमार ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) का बल्ला आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में धूम मचा रहा है. उन्होंने हाल में नीदरलैंड्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था. वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए इस विश्व कप में लगातार 2 शतक जड़ चुके हैं. अगर उनका बल्ला इसी तरह चलता रहा तो टूर्नामेंट में बाकी टीमों के लिए खतरा हो सकता है. वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत में काफी प्यार मिलता है.

PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका, प्लेइंग XI से बाहर हुआ स्टार पेसर

आज के दूसरे बर्थडे ब्वॉय इरफान पठान को कौन नहीं जानता. संन्यास के बाद भी इरफान चर्चा में रहते हैं. वजह अनकी कॉमेंट्री. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 2006 में हुए कराची टेस्ट में भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहला ओवर इरफान पठान फेंकने आए थे. पहली 3 गेंद तो सलमान बट खेलने में कामयाब रहे. लेकिन अगली 3 गेंदों में जो हुआ वह किसी ने सोचा भी नहीं था. दरअसल, इरफान ने पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ले ली थी. उन्होंने पहले सलमान बट को पवेलियन भेजा फिर युनूस खान उनका शिकार हुए. आखिरी गेंद पर मोहम्मद युसूफ अपना विकेट दे बैठे. इस तरह इरफान ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ओवर में ही हैट्रिक ली थी.

भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन
साल 2007 के वर्ल्ड कप फाइनल में इरफ़ान पठान ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे थे. उन्होंने अपने भाई यूसुफ पठान के साथ फाइनल खेला था. फाइनल मुकाबले में उन्होंने 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे. देखा जाए तो उनके आंकड़ों के अनुसार उनका करियर जल्द ही खत्म हो गया. साल 2020 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

Tags: Australia, David warner, India Vs Pakistan, Irfan pathan, On This Day

[ad_2]

Leave a Comment