एशिया कप 2023 को लेकर आई बड़ी खबर, इस तारीख को हो सकता है भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान, नोट कर लें डेट


नई दिल्ली. एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. इसकी शुरुआत 2 सितंबर से होगी. एशिया कप के कुछ मुकाबले पाकिस्तान में तो कुछ श्रीलंका में खेले जाएंगे. पाकिस्तान ने बुधवार को एशिया कप के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. अब फैंस को भारतीय टीम के फुल स्क्वॉड का इंतजार है. एक रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप के स्क्वॉड के ऐलान होने में अभी हफ्ते भर का समय और लगेगा.

बीसीसीआई के एक सोर्स ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि एशिया कप के लिए स्क्वॉड का ऐलान हफ्ते भर के अंदर या फिर 16 या 17 अगस्त को किया जा सकता है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि वर्ल्ड कप से पहले टीम मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को किसी भी कीमत पर पूरी तरह फिट देखना चाहेगी. केएल राहुल रिकवरी के काफी करीब हैं.

बता दें कि एशिया कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को होगा. यह मैच श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. इसके बाद 4 सितंबर को ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम की टक्कर नेपाल से होगी. 10 सितंबर को एक बार भारत पाक का सामना सुपर 4 राउंड में होगा. यह मैच कोलंबो में खेला जाएगा.

मुथैया मुरलीधरन भारत में करेंगे नई पारी की शुरुआत, 500 से ज्यादा लोगों को देंगे रोजगार, क्या है प्लान?

एशिया कप के 50 ओवर के फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान की टीम अब तक 13 बार आमने सामने हुई है. इन 13 मुकाबलों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. उन्होंने कुल 7 मैच जीते हैं. वहीं पाकिस्तान की टीम सिर्फ 5 मैच जीत सकी है. जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा था. 1997 के एशिया कप में भारत पाकिस्तान का मुकाबला बेनतीजा रहा था. उस समय टीम इंडिया के कप्तान सचिन तेंदुलकर थे.

एशिया कप में ऐसा दिखाई दे सकता है टीम इंडिया का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट

Tags: ODI World Cup, Rohit sharma, Team india

Leave a Comment