एशेज में किसको मिली है सर्वाधिक जीत? किसने बनाए सबसे अधिक रन? गेंदबाजी में रहा है इनका जलवा, हर सवाल का जवाब यहां

[ad_1]

हाइलाइट्स

एशेज में किसको मिली है सर्वाधिक जीत?
किसने बनाए हैं सबसे अधिक रन?
गेंदबाजी में किसने लिए हैं सर्वाधिक विकेट?

नई दिल्ली. ‘द एशेज 2023’ का सफलतापूर्वक समापन हो चुका है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शुरूआती दो मुकाबले गंवाने के बाद मेजबान टीम इंग्लैंड ने जिस खूबसूरती के साथ वापसी की, उसकी जमकर सराहना हो रही है. इंग्लिश जमीं पर खेला गया ‘द एशेज 2023’ 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ है. हालांकि, इस बराबरी में भी पूर्व दिग्गज क्रिकेटर स्टोक्स एंड कंपनी की जीत देख रहे हैं.

एशेज में किसको मिली है सर्वाधिक जीत?

‘द एशेज’ के इतिहास में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम 73 सीरीज के तहत आमने सामने हो चुकी है. इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है. कंगारू टीम को जहां इंग्लिश टीम के खिलाफ 34 सीरीज में जीत मिली है. वहीं इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 बार खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही है. इसके अलावा सात मैच ड्रा हुए हैं.

यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में पाकिस्तानी गेंदबाज ने लगाए हैं सर्वाधिक छक्के, टॉप 5 में इन दिग्गजों का है नाम

एशेज में किसने बनाए हैं सर्वाधिक रन?

‘द एशेज’ के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के नाम दर्ज है. ब्रैडमैन ने प्रतिष्ठित सीरीज में 1928 से 1948 के बीच कुल 37 मुकाबले खेले. इस बीच उनके बल्ले से 63 पारियों में 89.78 की औसत से 5028 रन निकले. ब्रैडमैन के नाम एशेज में 19 शतक और 12 अर्द्धशतक दर्ज है.

एशेज में किसने लिए हैं सर्वाधिक विकेट?

‘द एशेज’ में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) के नाम दर्ज है. वॉर्न ने यहां 1993 से 2007 के बीच 36 मुकाबले खेले. इस बीच उनको 72 पारियों में 23.25 की औसत से 195 सफलता हाथ लगी. पूर्व दिग्गज स्पिनर के नाम एशेज में 15 बार चार और 11 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है.

एशेज में किसने लिए हैं सर्वाधिक छक्के?

‘द एशेज’ में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड मौजूदा इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के नाम दर्ज है. स्टोक्स ने यहां 2013 से अबतक 24 मैच खेलते हुए 45 पारियों में 39 छक्के लगाए हैं.

एशेज में किसने लिए हैं सर्वाधिक चौके?

‘द एशेज’ के इतिहास में सर्वाधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है. ब्रैडमैन ने एशेज में 37 मैच खेलते हुए 63 पारियों में सर्वाधिक 443+ चौके लगाए हैं.

Tags: Ashes, Ben stokes, Don bradman, England vs Australia

[ad_2]

Leave a Comment