[ad_1]
हाइलाइट्स
रोहित का ओवरआल बैटिंग औसत 49.16 का है
कप्तान के तौर पर उनका औसत 56.80 का रहा है
अपनी कप्तानी के दौरान 109.58 का रहा है स्ट्राइक रेट
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया (Team India) ने अब तक अपने पांचों मैचों में आसानी से जीत हासिल की है और ‘परफेक्ट 10’ अंकों के साथ वह शीर्ष स्थान पर काबिज है. बैटिंग हो या बॉलिंग, दोनों ही क्षेत्रों में भारतीय प्लेयर्स ने बढ़-चढ़कर प्रदर्शन किया है.
गेंदबाजी में जहां जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, सिराज, रवींद्र जडेजा और चाइनामैन कुलदीप यादव अबूझ पहेली साबित हो रहे हैं, वहीं बैटिंग में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli)रनों का अंबार लगा रहे हैं. रोहित शर्मा की बात करें तो उनका प्रदर्शन तो विपक्षी गेंदबाजों और प्लेयर्स को दहशत में ला रहा है.
छक्के जड़ने में रोहित शर्मा अकेले 10 टीमों पर भारी, पाकिस्तान का हाल सबसे बुरा
‘हिटमैन’ने टूर्नामेंट में अब तक 133.47 के स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए हैं, इस दौरान 33 चौके और 17 छक्के उनके बल्ले से निकले है. भले ही टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में विराट कोहली (354रन) नंबर वन पर हैं लेकिन रोहित के बल्ले की ‘धमक’ विपक्षी गेंदबाजों पर काल बनकर बरस रही है. ऐसा लग रहा है कि वर्ल्डकप में रोहित अपने 2019 के सुनहरे दौर को ही आगे बढ़ा रहे हैं. इंग्लैंड में हुए इस वर्ल्डकप में रोहित 648 रन (पांच शतक) के साथ टॉप स्कोरर रहे थे, इस दौरान उनका औसत 81.00 और स्ट्राइक रेट 98.33 का रहा था.
वनडे में 6 बार ‘नर्वस नाइंटीज’ के शिकार हो चुके विराट, एक बार 99 पर हुए आउट
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund) का मानना है कि वर्ष 2017 से 2019 के बीच का समय रोहित के लिए लाजवाब रहा है और उन्होंने उनके रन खुद इस बात की गवाही देते हैं.2017 में वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी संभालने के बाद से रोहित ने बल्ले से न केवल खूब रन निकले हैं.
इसमें भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके स्ट्राइक रेट (strike rate)में भी उछाल आया है यानी वे अब अधिक तेज गति से रन बना रहे हैं. बतौर कप्तान उन्होंने 39 वनडे मैचों में 56.80 के औसत से 1761 रन (स्ट्राइक रेट 109.58 )बनाए हैं जिसमें चार शतक हैं.बल्लेबाजी का यह औसत उनके करियर के ओवरआल औसत 49.16 और स्ट्राइक रेट 91.40 से अधिक है. 2015 में पहली बार वनडे वर्ल्डकप में खेले रोहित ने इस टूर्नामेंट के 22 मैचों में अब तक 64.45 के औसत से 1289 रन बनाए हैं जिसमें सात शतक शामिल हैं.वर्ल्डकप में रोहित से ज्यादा शतक अब तक किसी भी बैटर ने नहीं लगाए हैं.
.
Tags: Rohit sharma, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 18:36 IST
[ad_2]