कप्तान रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप में धमाका, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पूरा किया शतक, कपिल और द्रविड़ की लिस्ट में शामिल


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. टीम इंडिया के इस धुरंधर ने एक अनोखे रिकॉर्ड बनाने वाले क्लब में एंट्री मारी. भारत के मौजूदा कोच राहुल द्रविड. और विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव के खास रिकॉर्ड को दोहराया. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही रोहित शर्मा ने अनोखा शतक पूरा किया.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में धमाकेदार खेल दिखाने वाली भारतीय टीम के कप्तान का भी टॉप फ़ॉर्म नजर आया है. टीम ने लगातार 5 मुकाबलों में जीत हासिल की और अपनी छठी जीत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ उतरी. इस मैच में उतरने के साथ ही रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. वह अब भारत की तरफ से 100 वनडे मुकाबलों में कप्तानी करने वाले दिग्गज कप्तान की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. भारत की तरफ से ऐसा करने वाले रोहित महज 7वें कप्तान हैं.

कप्तानी में शतक जमाने वाले भारतीय
रोहित शर्मा ने विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अपनी इंटरनेशनल मुकाबलों की कप्तानी का शतक पूरा किया. इससे पहले भारत की तरफ से कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड. सौरव गांगुली, एमएस धोनी, विराट कोहली इससे पहले 100 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी कर चुके हैं. इस लिस्ट में सबसे आगे धोनी का नाम आता है, जो 332 मैच में बतौर कप्तान उतरे, अजहरुद्दीन 221, विराट कोहली 213, सौरव गांगुली 196, कपिल देव 108 जबकि राहुल द्रविड़ 104 मैच में कप्तानी कर चुके हैं.

रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड
साल 2017 में रोहित शर्मा ने पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाली थी. अब तक उन्होंने भारत की तरफ से 9 टेस्ट, 39 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी की है.

Tags: Kapil dev, Ms dhoni, Rahul Dravid, Rohit sharma, Virat Kohli, World cup 2023

Leave a Comment