‘कमेंटेटर को ऐसा नहीं.. ‘, ‘इरफान पठान के डांस पर पाकिस्‍तान के दिग्‍गजों को लगी मिर्ची


नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 में अफगानिस्‍तान टीम की पाकिस्‍तान पर (Pakistan vs Afghanistan) जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला इरफान पठान का बिंदास डांस चर्चा का विषय बना हुआ है.इरफान पठान (Irfan Pathan) इस मैच में कमेंटेटर की हैसियत से मौजूद थे. मैच में जब अफगानिस्‍तान टीम ने धाकड़ खेल दिखाते हुए पाकिस्‍तान को हराकर इतिहास रचा तो इरफान भी खुश नजर आए.उन्‍होंने अफगान टीम के स्‍टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के साथ मैदान पर डांस किया. ‘दो पठानों’ के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अफगानिस्‍तान की जीत के बाद राशिद और इरफान के डांस का यह वीडियो ज्‍यादातर लोगों को भले ही पसंद आया हो लेकिन पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटरों को यह नागवार गुजरा है.पाकिस्‍तान के पूर्व विकेटकीपर और धाकड़ बल्‍लेबाज रहे कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने ARY न्‍यूज पर बात करते हुए कहा,’मुझे इरफ़ान पठान को डांस करते देखकर हैरानी हुई. मैं देख रहा था कि ये मैच ऑस्‍ट्रेलिया में भी जीते हैं वर्ल्‍डकप का, तब भी ऐसी खुशी देखने को नहीं मिली थी.अफगानिस्तान के पाकिस्तान को हराने में ज़्यादा ख़ुशी नज़र आई है.न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि पूरे देश के लिए यह देखना दुखद था.ब्रॉडकास्‍टरों को इस बारे में सोचना चाहिए, न्‍यूट्रल कमेंटेटर को ऐसा नहीं करना चाहिए.

VIDEO: ‘राशिद ने अपना वादा..’ पाकिस्तान की हार पर झूमे इरफान पठान, फिरकी मास्टर के साथ किया भांगड़ा

पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर अजहर अली (Azhar Ali)ने कहा,’इरफान पठान ने जो किया, वह सही नहीं था.अफगानिस्‍तान टीम के भांगड़े पर मैं कमेंट नहीं करूंगा.उनके लिए यह वर्ल्‍डकप है.पाकिस्‍तान से इंग्‍लैंड से जीतना उनके लिए खुशी की बात है लेकिन जो इरफान ने किया,कमेंटेटर के नाते आपको न्‍यूट्रल रहना था. आप ऐसी टीम के साथ भागड़ा कर रहे हैं जो आपका देश नहीं है.आप उन्‍हें बधाई देते,उन्‍हें गले लगाते.’

World Cup 2023: जस्‍सी जैसा कोई नहीं! तीन मामलों में बुमराह के आसपास भी नहीं कोई बॉलर

पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali)ने कहा कि यह होना नहीं चाहिए था. जिस तरह से वे पैनल (कमेंटेटर) में हैं, उस लिहाज से मेरी राय में ऐतराज उठाया जा सकता है और उठना भी चाहिए. ऐसा नहीं करना चाहिए. इरफान ने इंडिया को रिप्रजेंट किया है, वह यह कर रहा है फिर दूसरे लोग देखेंगे तो क्‍या बोलेंगे?

बाबर आजम की कप्तानी खतरे में, वर्ल्ड कप के बाद फैसला, PCB ले सकती है एक्शन!

चेन्‍नई के चेपॉक मैदान पर 23 अक्‍टूबर को हुए इस मैच में पाकिस्‍तान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर्स में 282 रन का स्‍कोर बनाया था.जवाब में अफगानिस्‍तान ने इब्राहिम जादरान के 87, रहमत शाह के नाबाद 77 और रहमतुल्‍लाह गुरबाज के 65 रनों की मदद से टारगेट महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.वर्ल्‍डकप के मुकाबले में अफगानिस्‍तान के हाथों मिली 8 विकेट की इस करारी हार ने पाकिस्‍तान टीम और इसके फैंस को बुरी तरह शर्मसार किया था.

Tags: Afghanistan vs Pakistan, Irfan pathan, Pakistan cricket team, Rashid khan

Leave a Comment