हाइलाइट्स
कुलदीप नहीं इस गेंदबाज ने लिया है टी20 में सबसे तेज 50 विकेट
टॉप 5 में एक भी भारतीय शामिल नहीं
नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुयाना स्थित प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में ब्लू टीम की टीम तरफ से चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है.
मैच के दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि भी प्राप्त की. वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. कुलदीप से पहले यह खास रिकॉर्ड उनके साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज था. चहल ने 34 पारियों में इस खास उपलब्धि को प्राप्त की थी. वहीं कुलदीप ने महज 29 पारियों में इस खास मुकाम को हासिल कर लिया है.
बात करें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज के बारे में तो वह बोत्सवाना नेशनल क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ध्रुव मैसुरिया हैं. मैसुरिया ने महज 22 मुकाबलों में इस खास उपलब्धि को प्राप्त किया है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज:
ध्रुव मैसुरिया – बोत्सवाना नेशनल क्रिकेट टीम – 22 मैच
सयाजरुल इद्रुस – मलेशिया नेशनल क्रिकेट टीम – 25 मैच
अजंता मेंडिस – श्रीलंका नेशनल क्रिकेट टीम – 26 मैच
मार्क अडायर – आयरलैंड क्रिकेट टीम – 28 मैच
संदीप लामिछाने – नेपाल नेशनल क्रिकेट टीम – 29 मैच
बता दें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट चटकाने के मामले में कुलदीप यादव छठवें पायदान पर काबिज हैं. कुलदीप ने 30वें मैच की 29वीं पारी में इस खास उपलब्धि को प्राप्त किया है.
.
Tags: India vs west indies, Kuldeep Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 22:59 IST