[ad_1]
हाइलाइट्स
इस वर्ल्डकप में सर्वोच्च बैटिंग औसत राहुल का है
अब तक 177 के औसत इतने ही रन बना चुके
विराट दूसरे और महमूदुल्लाह तीसरे क्रम पर हैं
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) भारतीय टीम (Team India) ने अब तक जोरदार प्रदर्शन किया है.टीम ने अब तक अपने चारों मैचों में जीत हासिल की है और पूरे 10 अंकों के साथ इस समय अंकतालिका में टॉप पर है. अपने इस प्रदर्शन से रोहित शर्मा ब्रिगेड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी प्रवेश सुनिश्चित कर चुकी है. टीम के इस शानदार प्रदर्शन के दौरान बैटिंग फ्रंट पर विराट कोहली (Virat Kohli)और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन हर कहीं चर्चा का विषय रहा है.
विराट कोहली इस समय 5 मैचों में 354 रनों (औसत 118.00) के साथ भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर हैं. सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटरों की लिस्ट में वे क्विंटन डिकॉक के बाद दूसरे स्थान पर हैं. दूसरी ओर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 5 मैचों में 62.20 के औसत से 311 रन बनाने हैं और वे इस सूची में चौथे स्थान पर हैं.
टीम के दो स्टार बैटरों की इस उपलब्धि के बीच केएल राहुल (KL Rahul)की बल्ले से बड़े कमाल की ओर बहुत ही कम लोगों का ध्यान गया है. वर्ल्डकप 2023 में इस समय सर्वोच्च औसत राहुल के नाम पर ही दर्ज है. इस वर्ल्डकप में भारतीय टीम के विकेटकीपर की भी भूमिका निभा रहे राहुल ने अब तक पांच मैचों की चार पारियों में से तीन में नाबाद रहते हुए 177 रन बनाए हैं और उनका औसत 177 का ही है जो टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत है.
वर्ल्डकप के बीच में ही बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ढाका लौटे, जानें कारण..
विराट और रोहित के बाद भारत के तीसरे सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज राहुल का इस दौरान सर्वोच्च स्कोर नाबाद 97 रन रहा है जो उन्होंने टीम के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. इस वर्ल्डकप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत में भारत के ही विराट कोहली (औसत 118.00) दूसरे स्थान पर हैं जबकि बांग्लादेश के महमूदुल्लाह तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने चार मैचों की तीन पारियों में एक बार नाबाद रहते हतुए 198 रन बनाए हैं और उनका औसत 99.00 का है.
वर्ल्डकप 2023 में दोहराया जाएगा 2015 और 2019 का इतिहास!, जानें कैसे?
केएल राहुल के वर्ल्डकप 2023 में स्कोर
97* बनाम ऑस्ट्रेलिया (चेन्नई)
19* बनाम पाकिस्तान (अहमदाबाद)
34* बनाम बांग्लादेश (पुणे)
27 बनाम न्यूजीलैंड (धर्मशाला)
अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मैच में राहुल को बैटिंग का मौका नहीं मिला था और टीम ने 8 विकेट से मैच जीत लिया था.
.
Tags: KL Rahul, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 16:05 IST
[ad_2]