कौन खेल सकता है सबसे बड़ी पारी? क्या इस विश्व कप में टूटेगा सबसे बड़ा रिकॉर्ड, रनों का लग रहा अंबार

[ad_1]

नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब तक बललेबाजों का बोलबाला रहा है. टूर्नामेंट में 14 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 300 से उपर का स्कोर बनाया है. साउथ अफ्रीका की टीम सबसे ज्यादा विस्फोटक नजर आई है. ये तो हुई टीम की बात लेकिन सबसे बड़ा स्कोर किस बल्लेबाज ने बनयाा है, इसका जवाब भी साउथ अफ्रीका ही है. वैसे इस लिस्ट में भारतीय कप्तान का नाम भी शामिल है और उनके नाम सबसे बड़ी वनडे पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब तक रनों की बौछार देखने को मिली है. साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम ने भी बड़े स्कोर खड़े किए हैं. भारतीय टीम इस मामले में पीछे है क्योंकि उसने सिर्फ 1 ही मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की है. इस टूर्नामेंट में सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के ओपनर के साथ भारतीय दिग्गज भी टॉप 5 में शामिल हैं.

वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर
इस बार के विश्व कप में अब तक तीन शतक जमाने वाले साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक अकेले ही बैटर हैं. टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में भी वो नंबर 1 पर हैं. बांग्लादेश के खिलाफ डि कॉक ने 174 रन की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर की पाकिस्तान के खिलाफ खेली 162 रन की पारी दूसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे 152 रन की पारी के साथ तीसरे नंबर पर है. इंग्लैंड के डाविड मलान और भारत के रोहित शर्मा टॉप 5 में शामिल हैं.

highest run in world cup 2023

कौन खेल सकता है बड़ी पारी
इस विश्व कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हैं. इस वक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहद आक्रामक नजर आ रहे हैं. टॉप 5 बड़ी पारी खेलने वालों में उनका स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर है. रोहित शर्मा 155 की स्ट्राइक रेट से बड़े स्कोर की तरफ जाते हैं जबकि डेविड वार्नर 131 और डाविड मलान 130 तो इस बार सबसे बड़ी पारी खेलने में रोहित से उम्मीदें ज्यादा है.

Tags: David warner, Devon Conway, Quinton de Kock, Rohit sharma, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment