[ad_1]
हाइलाइट्स
क्या भारत को मिल गया है भविष्य का युवराज?
नंबर 4 पर उन्हीं के अंदाज में मचाता है तबाही
नई दिल्ली. एक समय भारतीय टीम की मध्यक्रम बेहद सशक्त मानी जाती थी. वजह टीम के लिए मध्यक्रम में विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना जैसे दिग्गज बल्लेबाज बल्लेबाजी करते थे. अब जब कोहली को छोड़ बाकी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं तो चयनकर्ताओं के माथे की लकीरें बढ़ी हुई हैं. लाख कोशिश के बावजूद ब्लू टीम को अबतक उनके जैसे जुझारू प्लेयर नहीं मिल पाए हैं.
भारतीय टीम को चौथे क्रम पर युवराज सिंह की गैर-मौजूदगी अब भी सताती है. शुरुआती झटकों के बावजूद युवराज सिंह मध्यक्रम में आकर जैसे अंगद की तरह जम जाते थे, चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ी की तलाश में भी जुटे हुए हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम की यह खोज पूरी होती हुई नजर आ रही है. लेकिन यह कहना कि युवराज की तलाश पूरी हो गई है, अभी जल्दबाजी होगी.
तिलक वर्मा में दिख रही है युवराज जैसी झलक:
वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करते हुए युवा तिलक वर्मा ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. नंबर चार पर वह युवराज सिंह की ही तरह ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि वर्मा भी युवराज की तरह ही बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, जो चयनकर्ताओं को लंबे समय से दरकार थी.
इसके अलावा वह मैदान में लंबे-लंबे छक्के लगाने में भी माहिर हैं. उन्होंने ब्लू टीम के लिए अबतक महज तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से पांच छक्के निकले चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने मैदान में 11 बेहतरीन चौके भी जड़े हैं. वर्मा के नाम टी20 फॉर्मेट में खबर लिखे जाने तक तीन मैच की तीन पारियों में 69.5 की औसत से 139 रन दर्ज है. इस बीच उनके बल्ले से एक अर्द्धशतक निकला है.
.
Tags: India vs west indies, Team india, Yuvraj singh
FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 17:28 IST
[ad_2]