खेल मंत्री का संन्यास पर यू-टर्न, 5 दिन में ही बदला फैसला, गांगुली से हुई थी बात

[ad_1]

हाइलाइट्स

मनोज तिवारी ने बीती 3 अगस्त को संन्यास का ऐलान किया था
वो 10 हजार फर्स्ट क्लास रन से 92 रन दूर हैं

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने 3 अगस्त को सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था लेकिन, 5 दिन के भीतर ही उन्होंने रिटायरमेंट के अपने फैसले पर यू-टर्न ले लिया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोज तिवारी ने संन्यास पर अपना फैसला बदल लिया है और वो दोबारा बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. हालांकि, इसका आधिकारिक ऐलान अभी नहीं किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मनोज इस बारे में औपचारिक जानकारी देंगे. मनोज बंगाल की ममता सरकार में खेल मंत्री हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मनोज तिवारी ने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली से बातचीत के बाद संन्यास वापस लेने का फैसला किया है. मनोज की अगुआई में ही पिछले साल बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचीं थी और उपविजेता रही थी. मनोज के संन्यास के फैसले से बंगाल का मध्यक्रम कमजोर हो जाता. क्योंकि वो मिडिल ऑर्डर में सबसे अनुभवी बल्लेबाज थे.

मनोज बीते 3 अगस्त को इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर अपने संन्यास का ऐलान किया था. इसके बाद उन्होंने इसे लेकर मीडिया में बहुत ज्यादा बात नहीं की थी. तिवारी ने अबतक 141 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और वो 10 हजार रन पूरे करने से 92 रन दूर हैं. उन्होंने 29 शतक और 45 अर्धशतक जमाए हैं. मनोज ने भारत के लिए 12 वनडे मैच खेले. इस दौरान 287 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया. वह 3 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं.

Tags: Cricket news, Manoj tiwary

[ad_2]

Leave a Comment