‘गड्ढे में डाल…’ रोहित शर्मा के गुरुमंत्र से रवींद्र जडेजा को मिला विकेट, आखिर क्‍या समझा रहे थे हिटमैन?

[ad_1]

नई दिल्‍ली. इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच के दौरान भारत की जीत में यूं तो सबसे बड़ा योगदान जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी और रोहित शर्मा का है. हिटमैन की शानदार कप्‍तान से भी भारत को मैच में काफी फायदा मिला. रोहित शर्मा की सही रणनीति के चलते अंग्रेजों को 230 रनों के छोटे लक्ष्‍य के सामने वापसी का कोई मौका नहीं मिला और भारत ने 100 रन से यह मैच अपने नाम कर लिया. हिटमैन की कुशल रणनीति के चलते रवींद्र जडेजा ने क्रिस वॉक्‍स का महत्‍वपूर्ण विकेट निकाला.

दरअसल, मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद भारतीय स्पिन बैट्री की बारी आई. कुलदीप यादव ने 16वें ओवर में इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर को बेहद घातक टर्न की मदद से क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया. दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा लगातार गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन उन्‍हें विकेट नहीं मिल रहा था. ऐसे में जड्डू की मदद के लिए रोहित आगे आए.

यह भी पढ़ें:- VIDEO: नीदरलैंड्स ने बांग्‍लादेश को धोया तो कप्‍तान को मिला बड़ा सरप्राइज, KISS करने दौड़ पड़ी फैन, फिर क्‍या हुआ?

रोहित की चाणक्‍य नीति!
कप्‍तान रोहित शर्मा को साफ नजर आ रहा था कि पिच पर एक गड्डा बन रहा है. इस गड्डे की मदद से जड्डू को अच्‍छी खासी टर्न मिल सकती है लेकिन वो वहां गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्‍टार स्‍पोर्ट्स ने ओवर के ब्रेक के दौरान स्‍टंप माइक में कैद हुई रोहित की जडेजा को सलाह के विजुअल दिखाए. हिटमैन को यह कहते सुना जा सकता है कि गड्डे में बॉल डाल. जडेजा ने अपने कप्‍तान की बात मानी और उन्‍हें इसका फायदा भी मिला. 29वें ओवर में क्रिस वोक्‍स थोड़ा बाहर निकल कर शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे. गेंद टर्न हुई और बैट से संपर्क होने से चूक गई. गेंद विकेटकीपर केएल राहुल के ग्‍लव्‍स में गई और उन्‍होंने बिना देरी किए इंग्लिश ऑलराउंडर को स्‍टंप आउट कर दिया.

‘गड्ढे में डाल…’ रोहित शर्मा के गुरुमंत्र से रवींद्र जडेजा को मिला विकेट, आखिर क्‍या समझा रहे थे हिटमैन?

शमी-बुमराह ने अंग्रेजों को धो डाला
इंग्‍लैंड की टीम ने 230 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान महज 39 रन पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे. एक वक्‍त पर अंग्रेजों का स्‍कोर 30/0 था. यहां से अगले नौ रन बनाते-बनाते अंग्रेजों ने टॉप-4 बैटर्स पवेलियन लौट गए. जो रूट और बेन स्‍टोक्‍स तो खाता तक नहीं खोल पाए. रूट गोल्‍डन डक पर आउट हुए. जोनी बेयरस्‍टो ने 14 और डेविड मलान ने 16 रन बनाए लेकिन एक बार जब मोहम्‍मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने अपनी लय पकड़ी तो फिर इंग्लिश टीम के बैटर पानी भरते नजर आए.

Tags: India Vs England, Ravindra jadeja, Rohit sharma, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment