नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ इन वक्त तीनों ही फॉर्मेट में टीम से बाहर चल रहे हैं. टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट डेब्यू पर शतक जमाने वाले इस युवा ने धमाकेदार आगाज करने के बाद लय खो दी. चयनकर्ताओं ने बाहर का रास्ता दिखाया तो अब वह इंग्लैंड में अपने बल्ले का जोर दिखा रहे हैं. महज 3 मुकाबलें में 100 की औसत से रनों की बौछार करने वाले बल्लेबाज ने धमाका कर दिया है.
टीम डंडिया के ओपनर पृथ्वी शॉ जब कभी भी मैदान पर उतरते हैं तो सबकी नजरें जमी रहती है. इस बल्लेबाजी का जलवा कुछ ऐसा है कि हर तरफ उनकी चर्चा होती है. टीम इंडिया में आने से पहले घरेलू क्रिकेट में धमाका करने वाले इस ओपनर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर शतक जमाते हुए इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराया था. टीम इंडिया के लिए बड़ी जल्दी तीनों फॉर्मेट खेलने वाले इस खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता भी खराब फॉर्म की वजह से जल्दी ही दिखा दिया गया.
इंग्लैंड में किया धमाका
टीम इंडिया में लंबे समय के बाद इस साल की शुरुआत में वापसी का मौका मिली लेकिन कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी. बिना मैच खेले बाहर होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग और फिर घरेलू क्रिकेट भी औसत रहा. अब पृथ्वी शॉ ने अपना असली रंग इंग्लैंड के वनडे कप में दिखाया है. प्रैक्टिस मैच में अर्धशतक जमाने वाले बैटर ने 3 मैच में 100 से ज्यादा की औसत से 304 रन बना डाले हैं.
सोमरसेट की तरफ से नॉर्थम्पटनशायर के लिए पृथ्वी ने 244 रन ठोक डाला. इस एक पारी में 28 चौके और 11 छक्के जमा दिए. अब वह वनडे कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. अब तक 34 चौके और 12 छक्के मारते हुए 101 की औसत से 304 रन बनाए हैं.
.
Tags: Prithvi Shaw
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 17:02 IST