हाइलाइट्स
शार्दुल ठाकुर की तुलना में अश्विन का दावा है मजबूत
बाएं हाथ के बैटरों के खिलाफ घातक होते हैं ऑफ स्पिनर
इकोनॉमी के मामले में भी शार्दुल से बेहतर हैं अश्विन
नई दिल्ली. जीत के सुनहरे दौर के गुजर रही भारतीय टीम (Team India) के लिए हरफनमौला हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की चोट उलझन बनकर सामने आई है. बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार के मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान हार्दिक चोटिल हो गए थे. पूर्व में आई खबरों में बताया गया था कि हार्दिक अपनी इंजुरी के कारण रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल सकेंगे लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की रिपार्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के अलावा श्रीलंका के खिलाफ 2 नवंबर को मुंबई में होने वाले मैच में भी हार्दिक को बाहर बैठना पड़ सकता है और ग्रुप स्टेज के अंतर्गत दक्षिण अफ्रीका और फिर नीदरलैंड के खिलाफ मैच में ही वे टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हिस्सा बन सकेंगे. भारतीय टीम को अपना अगला मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर रविवार को खेलना है.
हार्दिक की चोट ने टीम इंडिया के संतुलन और प्लेइंग कांबिनेशन को लेकर सवाल उठाए हैं. हरफनमौला के तौर पर हार्दिक, बैटिंग और बॉलिंग-दोनों ही क्षेत्रों में टीम को बेलेंस प्रदान करते हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के सामने आदर्श प्लेइंग XI को चुनना आसान नहीं होगा.
‘अपने बंदे भर लिए, प्लीज मुल्क का सोचें…’ PCB चीफ पर भड़के वसीम अकरम
टीम इंडिया के सामने उलझन यही है कि बॉलिंग के साथ बैटिंग करने में सक्षम शार्दुल ठाकुर और आर अश्विन में से किसी प्लेइंग इलेवन में ‘एंट्री’ दे. हालांकि इस बारे में अंतिम फैसला रविवार के मैच से पहले ही होगा लेकिन फिलहाल लॉर्ड ठाकुर (Shardul Thakur) की तुलना में अश्विन (R Ashwin) के खेलने की संभावनाएं ज्यादा नजर आ रही हैं. इसकी वजह लखनऊ और मुंबई, दोनों ही स्थानों के विकेट के स्पिन के अधिक मददगार होने और दोनों ही टीमों में बाएं हाथ के बैटरों के होने को माना जा रहा है.
अश्विन अपनी ऑफ स्पिन और वेरिएशंस से बाएं हाथ के बैटरों के लिए घातक साबित हो सकते हैं. वैसे भी शार्दुल की मध्यम तेज बॉलिंग के बजाय अश्विन की स्पिन से इंग्लैंड के बैटरों को’टेस्ट’ करना टीम के लिए बेहतर विकल्प माना जा रहा है.
‘बाबर को कप्तानी से हटाओ क्योंकि…’ दिग्गज बोला- इस खिलाड़ी को कमान सौंपो
न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद यह तो तय है कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी टीम इंडिया के फ्रंट लाइन बॉलर होंगे. शमी (Mohammed Shami) ने हासिल हुए मौकों को दोनों हाथ से लपका है और उनकी अनदेखी करना अब मुश्किल है. ऐसे में संभावना यही है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव के स्थान पर अश्विन को खेलने का मौका दिया जा सकता है. इंग्लैंड की टीम के मध्य क्रम में डेविड मलान और बेन स्टोक्स जैसे खब्बू बैटरों के खिलाफ अश्विन बेहतर विकल्प होंगे.
इसके अलावा अश्विन अपने अनुभव से दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है. वैसे भी अपने चार मैचों में केवल एक जीत के साथ अंकतालिका में इस समय 9वें नंबर पर काबिज इंग्लैंड के लिए अब आगे के सारे मैच जीतना जरूरी है, ऐसे में अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शार्दुल पर तरजीह देना ज्यादा अच्छा फैसला माना जाएगा.
IND vs ENG: शमी ने बढ़ाया रोहित का सिरदर्द, क्या कप्तान देंगे दोस्त की कुर्बानी?
वर्ल्डकप 2023 में शार्दुल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन की अश्विन की दावेदारी को मजबूत बना रहा है. शार्दुल ने इस टूर्नामेंट के तीन मैचों में 51.00 के औसत से केवल दो विकेट लिए हैं और इस दौरान उनकी इकोनॉमी भी 6.00 की रही है. दूसरी ओर, अश्विन ने अब तक एक मैच खेलते हुए 34 रन देकर एक विकेट लिया है और उनकी इकोनॉमी 3.4 की है. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में प्रदर्शन के आंकलन के बाद श्रीलंका के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन के बारे में निर्णय लिया जा सकता है.
.
Tags: Hardik Pandya, India Vs England, R ashwin, Shardul thakur, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 13:27 IST