[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बार के वर्ल्ड कप में अब तक गजब की बल्लेबाजी की है. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की है. अब इस साल रोहित शर्मा ने जितने छक्के पावरप्ले में लगाए हैं उतने किसी टीम ने मिल नहीं लगाए. शुरुआती 10 ओवर में छक्के मारने के मामले में सबसे बुरा हाल पाकिस्तान की है.
टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप में लगातार पांच मैच जीतकर अंक तालिका में नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है. न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने अपने विजय रथ को आगे बढ़ाया. भारत और न्यूजीलैंड की टीम के नाम टूर्नामेंट में रविवार से पहले चार-चार जीत ती लेकिन अब भारत उससे आगे निकल गया है. रोहित शर्मा ने एक बार फिर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. अब तक इस साल शुरुआती 10 ओवर में रोहित ने सभी टीमों से ज्यादा छ्कके अकेले मार दिए हैं.
रोहित शर्मा सभी टीम पर भारी
वनडे में इस साल शुरुआती 10 ओवर यानी पावर प्ले में रोहित शर्मा ने अकेले ही 35 छक्के मारे हैं. वहीं बाकी सभी टीमों पर ध्यान दे तो ऑस्ट्रेलिया के नाम 34 छक्के हैं जो भारतीय कप्तान से 1 कम है. दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है जिन्होंने 19 छक्के मारे हैं शुरुआती 10 ओवर में छक्के मारने के मामले में इंग्लैंड 16 छक्के के साथ चौथे स्थान पर है.
श्रीलंका की टीम वनडे में पावरप्ले में 14 छक्के मारे हैं. नीदरलैंड्स की टीम की तरफ से कुल 11 छक्के लगे हैं. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ने इस साल शुरुआती 10 ओवर में 10 ही छक्के लगाए हैं. जबकि पाकिस्तान के नाम सिर्फ 1 छक्का है.
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्के
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर की लिस्ट में भी रोहित शर्मा टॉप पर हैं. उन्होंने अपने शुरुआती 5 मुकाबलों में 17 छक्के लगाए हैं. दूसरे स्थान पर श्रीलंका के कुसल मेंडिस का नाम है जिनके खाते में 14 छक्के हैं. न्यूजीलैंड के डेरेल मिचेल ने 11 छक्के लगाकर तीसरा स्थान हासिल किया हुआ है.
.
Tags: Australia, Rohit sharma, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 15:47 IST
[ad_2]