जज्बे को सलाम, 83 की उम्र में पीठ पर ऑक्सीजन का सिलेंडर बांधकर मैदान में उतरे स्टील, विकेटकीपिंग ऐसा की युवा शर्मा जाए, VIDEO

[ad_1]

हाइलाइट्स

एलेक्स स्टील के जज्बे को सलाम
83 की उम्र में ऑक्सीजन का सिलेंडर बांधकर मैदान में उतरे

नई दिल्ली. क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. यह तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन इस खेल को किसी भी उम्र का खिलाड़ी खेल सकता है. यह आपने बहुत कम ही देखा होगा और सुना होगा. बार्मी आर्मी जो कि इंग्लिश क्रिकेट प्रशंसकों का एक संगठित समूह है, ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस वीडियो में युवाओं के बजाय बुजुर्ग खिलाड़ी मैदान में छक्के-चौके लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

खास बात तो यह है कि वायरल हो रहे वीडियो में जो खिलाड़ी विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रहा है उसकी उम्र जानकर आप हैरान हो जाएंगे. बार्मी आर्मी ने विकेटकीपर का नाम एलेक्स स्टील (Alex Steel) बताया है, जो स्कॉटलैंड के लिए घरेलू क्रिकेट में शिरकत कर चुके हैं. वायरल हो रहे वीडियो में वह पीठ पर ऑक्सीजन का सिलेंडर बांधकर मैदान में शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- साल बदले, 6 मुख्य कोच बदले, पर नहीं बदला आरसीबी का भाग्य, जानें किस हेड कोच के अंदर कैसा रहा RCB का इतिहास

स्टील की मौजूदा उम्र 83 साल है और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होती है. इसके बावजूद मैदान में उन्हें विकेटकीपिंग करते हुए देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि वह बीमार हैं और 83 साल के हो गए हैं. वह दस्तानों के साथ विकेट के पीछे एक युवा खिलाड़ी की तरह मुस्तैद नजर आ रहे हैं.

मजेदार कमेंट्स की हुई बौछार:

एलेक्स स्टील को 83 साल की उम्र में विकेटकीपिंग करते हुए देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं. वायरल हो रहे वीडियो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘एमएस धोनी आईपीएल 2050 में विकेटकीपिंग कर रहे हैं.’ वहीं एक अन्य फैन ने अपना विचार प्रकट करते हुए लिखा, ‘मैन ऑफ स्टील.’

एलेक्स स्टील का घरेलू क्रिकेट करियर:

एलेक्स स्टील अपने घरेलू क्रिकेट करियर के दौरान कुल 14 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 24.84 की औसत से 621 रन निकले. स्टील के नाम घरेलू क्रिकेट में दो अर्द्धशतक दर्ज है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 97 रन का रहा. वहीं विकेटकीपिंग के दौरान उन्होंने 11 कैच लपके. इसके अलाव दो स्टंपिंग भी की.

Tags: Cricket news, Scotland



[ad_2]

Leave a Comment