[ad_1]
हाइलाइट्स
रोहित शर्मा ने विराट कोहली के टी20 नहीं खेलने से जुड़े सवाल पर मुंहतोड़ जवाब दिया
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप में दो महीने से कम का वक्त बचा है और रोहित शर्मा की टीम इंडिया अभी तक टीम कॉम्बिनेशन को लेकर प्रयोग ही कर रही. वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर्स वनडे तक में नहीं खेले. उनकी जगह युवा खिलाड़ियों और एशिया कप के साथ ही विश्व कप के लिए बैकअप प्लेयर्स को लगातार आजमाया जा रहा. पूरी वनडे सीरीज में विराट कोहली एक भी मैच नहीं खेले. रोहित शर्मा भी सिर्फ पहले वनडे में खेले थे. रोहित मुंबई लौट चुके हैं. उनसे एक इवेंट में विराट कोहली को टी20 में आराम दिए जाने को लेकर जब सवाल पूछा गया तो हिटमैन ने जबरदस्त जवाब दिया.
रोहित शर्मा ने ला लिगा से जुड़े एक इवेंट में विराट और अपनी गैरहाजिरी से जुड़े सवाल पर कहा, पिछले साल भी हमने ऐसा ही किया था क्योंकि तब टी20 वर्ल्ड कप होना था, तो हम (विराट-रोहित) वनडे क्रिकेट नहीं खेले थे. इस साल भी हम ऐसा ही कर रहे, क्योंकि वनडे विश्व कप होने वाला है. इसलिए हम टी20 में नहीं खेल रहे. हम हर सीरीज खेलकर वर्ल्ड कप के लिए तैयारी नहीं कर सकते. हमने दो साल पहले ही ये तय कर लिया था.
जडेजा भी नहीं खेलते टी20: रोहित
कोहली के वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलने पर रोहित ने कहा, “ये विश्व कप का साल है. हम हर प्लेयर को तरोताजा रखना चाहते हैं. पहले से ही टीम इंडिया चोट से जूझ रही है. अब मुझे चोटों से डर लगने लगा है. रवींद्र जडेजा भी टी20 नहीं खेल रहे लेकिन आपने उनके बारे में नहीं पूछा क्यों? मैं खुद पर और विराट पर हो रहे फोकस को समझता हूं. लेकिन जडेजा भी नहीं खेल रहे हैं.”
Asia Cup के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान होते ही मचा बवाल, एक गेंदबाज ‘बगावत’ पर उतरा, PCB लेगी एक्शन
विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उतरने के बाद से ही भारत के लिए टी20 नहीं खेले हैं. इस बार भारत में विश्व कप खेला जा रहा और टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहती है.
.
Tags: ODI World Cup, Ravindra jadeja, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 13:28 IST
[ad_2]