नई दिल्ली. लखनऊ में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय टीम जब इंग्लैंड के सामने 229 रनों पर ऑलआउट हो गई तो ऐसा माना जाने लगा कि यह मैच रोहित शर्मा के हाथों से फिसल गया है. एक तरफ टीमें 350 रन का स्कोर आसानी से बना रही हैं. ऐसे में 230 रन के छोटे लक्ष्य को देख कर लगने लगा कि अंग्रेज 40 ओवर में ही यह मुकाबला जीत लेंगे. जोस बटलर की इस टीम के मनसूबों पर ग्रहण लगाने का काम भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने किया. दोनों ने दो-दो विकेट निकाले.
इंग्लैंड की टीम का स्कोर एक वक्त पर 30/0 था. यहां से आगे अगले नौ रन बनाते-बनाते अंग्रेजों ने अपने चार अहम विकेट गंवा दिए. जो रूट और बेन स्टोक्स तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. रूट गोल्डन डक का शिकार हुए. जोनी बेयरस्टो ने 14 और डेविड मलान ने 16 रन जरूर बनाए लेकिन एक बार जब मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने अपनी लय पकड़ी तो फिर इंग्लिश टीम के बैटर पानी भरते नजर आए.
यह भी पढ़ें:- VIDEO: नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को धोया तो कप्तान को मिला बड़ा सरप्राइज, KISS करने दौड़ पड़ी फैन, फिर क्या हुआ?
कैसे पलट गई बाजी?
पहले पांचवें ओवर में बैक टू बैक दो गेंदों पर जसप्रीत बुमराह ने मलान और रूट को चलता किया. मलान क्लीन बोल्ड हुए जबकि जो रूट को एलबीडब्ल्यू आउट किया गया. उन्होंने अंपायर के फैसले के खिलाफ डीआरएस भी लिया. वो टीम का रिव्यू बर्बाद करके वापस पवेलियन लौट आए. इसके बाद शमी का शिकार बेन स्टोक्स और जोनी बेयरस्टो बने. शमी ने आठवें ओवर में बेन स्टोक्स को बोल्ड किया. फिर 10वें ओवर में उन्होंने बेयरस्टो की गिल्लियां भी बिखेर दी.

कीर्तिमान से चूके बुमराह-शमी
मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी दोनों के पास ही एक बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका था. पहले बुमराह हैट्रिक के करीब आए. फिर शमी को भी ऐसा ही मौका मिला. दोनों ही इस निर्जी रिकॉर्ड से चूक गए. बुमराह ने 5वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर विकेट निकालने के बाद 7वें ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी करने का प्रयास किया. वहीं, शमी ने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट निकालने के बाद 10वें ओवर की पहली गेंद पर बेयरस्टो को आउट किया. दोनों बॉलर्स को अपनी तीसरी गेंद पर विकेट नहीं मिला.
.
Tags: India Vs England, Jasprit Bumrah, Mohammed Shami, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 20:33 IST