जो रूट की गेंद पर हेन ने उलटी दिशा में भागते हुए पकड़ा हैरतअंगेज कैच, अब VIDEO मचा रहा है धमाल


हाइलाइट्स

रूट की गेंद पर हेन ने पकड़ा जबर्दस्त कैच
अब VIDEO मचा रहा है धमाल

नई दिल्ली. ‘द हंड्रेड मेंस कंपटीशन’ का 12वां रोमांचक मुकाबला एनएस चार्जर्स और रॉकेट्स के बीच नॉटिंघम में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लिश दिग्गज बल्लेबाज जो रूट बल्लेबाजी छोड़ गेंदबाजी में जमकर चमके हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए चार्जर्स के खिलाफ अपने कोटे की कुल 20 गेंदे डाली. इस बीच वह 24 रन खर्च करते हुए दो बड़ी सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे.

रूट की गेंद पर हेन ने पकड़ा जबर्दस्त कैच:

मैच के दौरान जो रूट की गेंद पर सीमारेखा के पास सैम हेन ने एक जबर्दस्त कैच पकड़ा, जो सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचा रहा है. दरअसल, रॉकेट्स के लिए पारी का 30वीं गेंद जो रूट डाल रहे थे. उनकी इस गेंद का सामना करने के लिए मैदान में एडम होज तैयार थे. होज ने रूट की पटकी हुई गेंद पर जोरदार प्रहार किया, लेकिन गेंद सीमारेखा के बाहर जाने के बजाय लाइन से कुछ दूर अंदर ही रुक गई.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के लिए कब से शुरू होगी टिकटों की बिक्री? आ गया जवाब, इस तारीख से ICC कर रही है शुरू

यहां सैम हेन ने उलटी दिशा में एक लंबी दौड़ लगाते हुए कठिन कैच को लपककर सबको हैरान कर दिया. जो रूट भी हेन के इस शानदार कैच पर खुश नजर आए. उन्होंने मुस्कुराते हुए अपने साथी खिलाड़ी का उत्साहवर्धन किया.

बल्लेबाजी में फ्लॉप हुए एडम होज:

बल्लेबाजी के दौरान चार्जर्स के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए एडम होज कुछ खास करिश्मा दिखाने में नाकामयाब रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 17 गेंदों का सामना किया. इस बीच 105.88 की स्ट्राइक रेट से महज 18 रन बनाकर रूट का शिकार बने. होज ने अपनी इस छोटी सी पारी में तीन चौके लगाने में कामयाब रहे.

Tags: Joe Root, The Hundred



Leave a Comment