[ad_1]
नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (India vs WestIndies) के बीच तीसरा टी20 मैच प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया. लगातार पहले 2 टी20 मैच हारने के बाद इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. उन्होंने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात दी. भारत के 3 खिलाड़ियों ने जीत में अहम योगदान दिया. इसमें सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी शामिल रहे.
सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में 83 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए. पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार यादव खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. पहले टी20 में उन्होंने 21 और दूसरे टी20 में सिर्फ 1 रन बना सके थे. 5 इनिंग के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में फिफ्टी लगाई. आखिरी बार उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में शतक लगाया था.
IND vs WI: इंटरनेशनल गेम में अंपायर्स की बड़ी लापरवाही, प्लेयर्स मैदान से गए बाहर, क्या कहता है रूल?
तिलक वर्मा का टी20 डेब्यू शानदार रहा है. उन्होंने इस सीरीज में लगातार अच्छा किया है. पहले टी20 में ही उन्होंने भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे. तिलक ने 39 रनों की पारी खेली थी. फिर दूसरे टी20 में उनके बल्ले से 51 रन निकले. तीसरे मैच में उन्होंने बेहतरीन 49 रन बनाए. वर्मा की 49 रनों की पारी ने भारत की हार पर ब्रेक लगाने में मदद की.
रोनाल्डो या विराट कोहली नहीं! ये हैं दुनिया के सबसे अमीर स्पोर्ट्समैन, 2.2 बिलियन डॉलर की है नेटवर्थ
कुलदीप यादव ने भी सीरीज में टीम इंडिया की जबरदस्त वापसी कराई. उन्होंने तीसरे मैच में 3 विकेट झटके. कुलदीप ने ओपनर ब्रैंडन किंग, जॉन्सन चार्ल्स और निकलस पूरन का विकेट लिया. अच्छे प्रर्दशन के बावजूद दूसरे टी20 मैच में उन्हें जगह नहीं दी गई थी. पहले टी20 में कुलदीप ने 1 विकेट लिया था. सीरीज के अंतिम 2 मुकाबले अमेरिका में होने हैं. इसके बाद भारतीय टीम को आयरलैंड से 3 टी20 के मैच खेलने हैं.
.
Tags: India vs west indies, Suryakumar Yadav, Team india, Tilak Verma
FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 07:19 IST
[ad_2]