टीम इंडिया की World Cup टीम से बाहर, 2 रन देकर झटके 4 विकेट, 3.3 ओवर में जीता टीम


नई दिल्ली. भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. वहीं बीसीसीआई की घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वर्ल्ड कप टीम से बाहर रहे धुरंधर अपना दम दिखा रहे है. टीम इंडिया में 10 साल के बाद वापसी करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सौराष्ट्र की टीम को 10 विकेट की बड़ी जीत दिलाई. अरुणाचल प्रदेश को महज 66 रन पर रोकने के बाद महज 3.3 ओवर में जीत का लक्ष्य सौराष्ट्र ने हासिल किया.

सोमवार 23 अक्टूबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले गए मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम ने अरुणाचल प्रदेश को एक तरफा मुकाबले में हराया. इस मैच को सौराष्ट्र की टीम ने महज 21 बॉल में लक्ष्य का पीछा करते हुए खत्म कर दिया. जयदेव उनादकट ने इस मुकाबले में ऐसा घातक गेंदबाजी की जिसने अरुणाचल प्रदेश को संभलने का मौका नहीं दिया. उन्होंने 4 ओवर में 6 रन देकर 4 अहम विकेट हासिल किए. इस दौरान एक मेडन ओवर भी डाला.

2 रन देकर 4 विकेट
जयदेव उनादकट ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली के मुकाबले में अपने चार ओवर के कोटे में चार विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 2 रन देकर ही ये सारे विकेट झटक लिए थे. इसके बाद उनको एक चौका लगा और गेंदबाजी 4 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट पर खत्म किया.

3.3 ओवर में लक्ष्य का पीछा
सौराष्ट्र की टीम की धारदार गेंदबाजी के आगे अरुणाचल प्रदेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर महज 66 रन ही बना पाई. इस स्कोर का बचाव करने उतरी टीम के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए. तरंग होगेल ने महज 17 बॉल पर 5 चौके और 4 छक्के जमाते हुए 51 रन ठोक डाले. दूसरे ओपनर हार्विक देसाई ने 5 गेंद पर 18 रन की पारी खेली. 3.3 ओवर में ही सौराष्ट्र की टीम ने लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से जीत दर्ज की.

Tags: Jaydev unadkat, Syed Mushtaq Ali Trophy

Leave a Comment