टीम इंडिया को मिला खूंखार गेंदबाज, World Cup में हर 17वीं गेंद पर ले रहा है विकेट, बुमराह को छोड़ा पीछे

[ad_1]

नई दिल्ली. टीम इंडिया को 2011 से वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया और लगातार 6 मैच जीत लिए हैं. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है. ऐसे में सभी फैंस को उम्मीद है कि टीम 2011 वाला इतिहास दोहरा सकती है. टीम ने अपने छठे मुकाबले में इंग्लैंड पर 100 रन से बड़ी जीत दर्ज की. मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लिए. वर्ल्ड कप में वे हर 17वीं गेंद पर विकेट झटक रहे हैं. उनका प्रदर्शन जसप्रीत बुमराह से भी अच्छा है. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 229 रन ही बना सकी थी. जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 129 रन बनाकर आउट हो गई.

मोहम्मद शमी अपना तीसरा वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. इससे पहले वे 2015 और 2019 में भी उतरे थे. वनडे वर्ल्ड के उनके रिकॉर्ड की बात करें, तो शमी ने अब तक 13 पारियों में 14 की औसत से 40 विकेट लिए हैं. 54 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 16.9 का है. यानी वे हर 17वीं गेंद पर विकेट ले रहे हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह का वर्ल्ड कप में स्ट्राइक रेट 26 का है. वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो मोहम्मद शमी को पहले 4 मैच में मौका नहीं मिला था. हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में जगह मिली. वे अब तक 2 मैच में 9 विकेट ले चुके हैं.

2 बार 5 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय
33 साल के माेहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 2 बार 5 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय हैं. 2019 वर्ल्ड कप में उन्होंने पहली बार ऐसा किया था. फिर 2023 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 54 रन देकर 5 विकेट लिए. वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने भारतीय गेंदबाजों की बात करें, तो शमी जल्द नंबर-1 पर पहुंच सकते हैं. वे 40 विकेट ले चुके हैं. जहीर खान और जवागल श्रीलंका ने भारत की ओर से सबसे अधिक 44-44 विकेट लिए हैं.

हार्दिक पंड्या अब सीधे सेमीफाइनल में ही खेल सकेंगे, चोट को लेकर आई बड़ी अपडेट, शमी को मिला फायदा

वनडे में झटके 180 विकेट
मोहम्मद शमी के वनडे के रिकॉर्ड को देखें, तो वे अब तक 95 पारियों में 25 की औसत से 180 विकेट ले चुके हैं. यानी वे 200 विकेट से सिर्फ 20 कदम दूर हैं. इकोनॉमी 5.55 की है. 3 बार 5 तो 10 विकेट 4 विकेट लिया है. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें, तो शमी 6 बार 4 या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं. यह दुनिया के किसी भी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी वर्ल्ड कप में 6 बार 4 से अधिक विकेट लिए हैं.

Tags: Mohammed Shami, Team india, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment