[ad_1]
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप के 29वें मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रनों से हराया. भारतीय टीम की बैटिंग के दौरान विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे बेहतरीन खिलाड़ी 50 रन के भीतर ही अपना विकेट दे बैठे थे. लेकिन टीम की गेंदबाजी ने भारत को मैच जितवा दिया. मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने शानदार बॉलिंग की. भारत की जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया स्ट्रेंथ पर फोकस करना जानती है.
भारत की जीत के बाद शाहिद अफरीदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा,” भारत की टीम वर्ल्ड कप में अच्छी दिखाई दे रही है. कुछ चीजें जब गड़बड़ हो जाती है, तब भी वह जानते हैं कि उन्हें स्ट्रेंथ पर कैसे फोकस करना है. होम ग्राउंड्स को छोड़ दें फिर भी इतने बड़े लेवल पर 6 में से 6 से मुकाबले जीतना बहुत बड़ी बात होती है. यह उनकी फिटनेस और मानसिक शक्ति का प्रमाण है, इसी कारण से वह इस साल पसंदीदा है.”
World Cup 2023: भारत के अलावा एक और टीम का सेमीफाइनल पक्का! 2 स्थान के लिए 6 टीमों के बीच मारामारी
बता दें कि टीम इंडिया का वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का हो गया है. भारत ने अपने सभी 6 मैच जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ टॉप पर है. अगर टीम इंडिया ने बचे हुए 3 मुकाबले जीत लिए तो वह 18 अंकों पर पहुंच जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो भारत के अलावा कोई भी टीम 18 अंक तक नहीं पहुंच पाएगी.
भारत ने लगभग हर मजबूत टीम को इस साल वर्ल्ड कप में धूल चटाई है. भारत का अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ 2 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह रोहित शर्मा का होम ग्राउंड भी है. यहां उनके बल्ले से ताबड़तोड़ बैटिंग देखने को मिल सकती है. बात करें श्रीलंका की टीम की तो उनकी हालत थोड़ी पतली है. वह टूर्नामेंट में 5 में से अब तक सिर्फ 2 मुकाबला ही जीत सकी है.
.
Tags: India Vs England, Shahid afridi, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 12:59 IST
[ad_2]