डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ वो कर दिया जो 2 WC विजेता कर चुके! एक ने लिया संन्‍यास, दूसरा रिजर्व खिलाड़ी!

[ad_1]

नई दिल्‍ली. धर्मशाला की वादियों में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच जारी वर्ल्‍ड कप मैच में मेहमान टीम 273 रनों पर ऑलआउट हो गई. कीवी टीम के बैटर डेरिल मिचेल ने इस मैच में शतक ठोककर भारतीय बॉलर्स को परेशानी में डाले रखा. उन्‍होंने मैच में 127 गेंदों का सामना करने के बाद नौ चौकों और पांच छक्‍कों की मदद से 130 रन ठोक दिए. इसके साथ ही उन्‍होंने वर्ल्‍ड कप के इतिहास में एक ऐसा कीर्तिमान अपने नाम कर दिखाया जो आज से पहले केवल तीन बेटर्स ही भारत के खिलाफ कर पाए हैं. इनमें से दो खिलाड़ी पड़ोसी देश श्रीलंका के हैं.

वर्ल्‍ड कप के इतिहास में भारत के खिलाफ नंबर-4 या इससे नीचे खेलने वाले बैटर्स द्वारा शतक लगाने की बात करें तो अब तक इस फेहरिस्‍त में केवल तीन प्‍लेयर्स का ही नाम था. साल 2014 में श्रीलंका को टी20 वर्ल्‍ड कप जिताने वाले क्रिकेटर महेला जयवर्धने और एंजेलो मैथ्‍यूज भारत के खिलाफ वर्ल्‍ड कप में ऐसा कर चुके हैं. 2011 के विश्‍व कप फाइनल में महेला जयवर्धने ने निचले क्रम पर खेलते हुए भारत के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें:- रचिन-मिचेल ने तोड़ा गावस्‍कर का 37 साल पुराना रिकॉर्ड, चेन्‍नई के इस इंजीनियर ने दिया था लिटिल मास्‍टर का साथ

वहीं, 2019 में इंग्‍लैंड के लीड्स में हुए मुकाबले में एंजेलो मैथ्‍यूज ने भी 113 रन ठोक कर भारत को मुश्किल में डाले रखा था. महेला जयवर्धने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं. एंजेलो मैथ्‍यूज की बात की जाए तो वो मौजूदा वर्ल्‍ड कप में श्रीलंका की वनडे टीम में रिजर्व खिलाड़ी हैं.

डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ वो कर दिया जो 2 WC विजेता सहित 3 प्‍लेयर कर सके, एक ने लिया संन्‍यास, दूसरा रिजर्व में!

जिम्‍बाब्‍वे के बैटर ने भी किया कमाल
डेरिल मिचेल जिस लिस्‍ट का आज हिस्‍सा बने हैं उसमें श्रीलंकाई क्रिकेटर के अलावा एक जिम्‍बाब्‍वे का खिलाड़ी भी शामिल है. ब्रेंडन टेलर ने 2015 के वर्ल्‍ड कप के दौरान न्‍यूजीलैंड के ऑकलैंड में भारत के खिलाफ 138 रन की बड़ी पारी खेली थी. तब महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कप्‍तान हुआ करते थे. इन चार बैटर के अलावा कोई अन्‍य खिलाड़ी वर्ल्‍ड कप में मध्‍यक्रम और निचले क्रम पर खेलते हुए भारत के खिलाफ तक नहीं ठोक पाया है.

Tags: Daryl Mitchell, India vs new zealand, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment