डेविड वॉर्नर ने World Cup में 9 दिन ठोके 2 शतक और एक अर्धशतक, कोहली का रिकॉर्ड टूटा, सचिन निशाने पर


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप 2023 के एक अहम मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ रही है. धर्मशाला में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया को ओपनर बैटर ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. दोनों ने पावरप्ले के पहले 10 ओवर में 118 रन कूट दिए. यह मौजूदा वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का पहले 10 ओवर में सबसे बड़ स्कोर है. हेड ने 25 गेंद में तो वॉर्नर ने 28 गेंद में अर्धशतक ठोका. वॉर्नर ने 65 गेंद पर 81 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ वे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं. हेड 109 रन बनाकर आउट हुए. वॉर्नर और हेड ने पहले विकेट के लिए 175 रन की बड़ी साझेदारी की.

डेविड वॉर्नर हालांकि वर्ल्ड कप के लगातार तीसरे मैच में शतक जड़ने से चूक गए. 9 दिन में उन्होंने 3 मैच में 2 शतक और एक अर्धशतक लगााया. इससे पहले वॉर्नर ने 20 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ 163 तो 25 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ 104 रन बनाए थे. विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में 1384 रन बनाए हैं. वहीं वॉर्नर के 1405 रन हो गए हैं. वॉर्नर ओवरऑल चौथे तो कोहली 5वें नंबर पर हैं. वॉर्नर वर्ल्ड कप में 6 शतक लगा चुके हैं. सचिन तेंदुलकर ने भी 6 शतक लगाए हैं. वॉर्नर सिर्फ 19 रन से सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. ऐसे में वे जल्द इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेंगे.

डेविड वॉर्नर ने World Cup में 9 दिन ठोके 2 शतक और एक अर्धशतक, कोहली का रिकॉर्ड टूटा, सचिन निशाने पर

ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल बैटर
ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बैटर्स की बात करें, तो डेविड वॉर्नर ओवरऑल दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 22 शतक लगाए हैं. पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 29 शतक के साथ पहले नंबर पर हैं. इंटरनेशनल के तीनों फॉर्मेट की बात करें, तो वॉर्नर 48 शतक जड़ चुके हैं. वे टेस्ट में 25 तो टी20 इंटरनेशनल में एक शतक जड़ चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में वॉर्नर 18000 से अधिक रन बना चुके हैं.

AUS vs NZ LIVE Score: ट्रेविस हेड शतक लगाकर लौटे पवेलियन, फिलिप्स ने दिया दूसरा झटका, ऑस्ट्रेलिया 25.5 ओवर के बाद 209/2

संगकारा और पोंटिंग निशाने पर
डेविड वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 24 पारियों में 64 की औसत से 1405 रन बनाए हैं. 6 शतक और 4 अर्धशतक लगाया है. सचिन तेंदुलकर 2278 रन के साथ पहले, रिकी पोंटिंग 1743 रन के साथ दूसरे तो श्रीलंका के कुमार संगकारा 1532 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं. ऐसे में अब वॉर्नर के निशाने पर संगकारा और पोंटिंग का रिकॉर्ड है.

Tags: Australia, David warner, Sachin tendulkar, World cup 2023

Leave a Comment