तिलक वर्मा को क्या वर्ल्ड कप में मिलेगा मौका? 2 दिग्गज खिलाड़ियों ने कर डाली मांग, जड़ चुके हैं 5 शतक


नई दिल्ली. तिलक वर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है. 20 साल के तिलक अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं और टी20 सीरीज खेल रहे हैं. तीसरे टी20 में उन्होंने नाबाद 49 रन बनाए. इस कारण टीम यह मुकाबला 7 विकेट से जीतने में सफल रही. तिलक ने पहले टी20 में 39 तो दूसरे मैच में 51 रन बनाए. वे सीरीज में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. अब आर अश्विन से लेकर प्रज्ञान ओझा तक तिलक को वनडे वर्ल्ड कप में जगह दिए जाने की बात कह रहे हैं. आइए आपको बताते हैं आखिर तिलक क्यों वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दावेदार बताए जा रहे हैं.

तिलक वर्मा आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अब उनका इंटरनेशनल डेब्यू भी बेहतरीन रहा है. उन्होंने परिवक्ता भी दिखाई है. टीम इंडिया के वनडे फॉर्मेट की बात करें, तो टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ का कोई बल्लेबाज नहीं है. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या तक सभी दाएं हाथ के बैटर हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में हैदराबाद से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तिलक 25 पारियों में 5 शतक और 5 अर्धशतक ठोक चुके हैं.

टीम को मिलेगा फायदा
पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वनडे में टीम इंडिया के लिए नंबर-4 को लेकर बहस चल रही है, क्या तिलक वर्मा इसमें मदद कर सकते हैं. वह अच्छा दिख रहा है और हर मैच में संयम भी दिखाया है. उनके आने से टीम को बाएं हाथ का बल्लेबाज भी मिल जाएगा. इससे पहले पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री भी युवराज सिंह और ऋषभ पंत का जिक्र करते हुए वर्ल्ड कप के लिए बाएं हाथ के बैटर को शामिल करने की बात कह चुके हैं.

150 रन की पारी खेल चुके
वहीं ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि सभी तिलक वर्मा के खेल का मजा ले रहे हैं. वे वेस्टइंडीज की धीमी पिच पर कमाल कर रहे हैं. उनके कई शॉट रोहित शर्मा की तरह हैं. उन्होंने कहा कि संजू सैमसन ने वनडे में अच्छा किया है, लेकिन तिलक के आने से वर्ल्ड कप में टीम को फायदा मिल सकता है. ऐसे में देखना होगा कि क्या उन्हें बैकअप प्लान के तौर पर टीम में शामिल किया जाता है या नहीं. तिलक वर्मा लिस्ट-ए क्रिकेट में 25 मैच में 56 की औसत से 1236 रन बना चुके हैं. नाबाद 156 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. यानी उनके पास बड़ी पारी खेलने की भी काबिलियत है.

कुलदीप यादव का वर्ल्ड कप खेलना लगभग तय, 4 साल से कर रहे कमाल, चहल को इस गेंदबाज से मिल रही टक्कर

तिलक वर्मा ने 3 टी20 इंटरनेशनल में अब तक 70 की औसत से 139 रन बना चुके हैं. उनके ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो वे 50 मैच की 49 पारियों में 39 की औसत से 1557 रन बना चुके हैं. 11 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 84 रन बेस्ट प्रदर्शन है. तिलक को एशिया गेम्स के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. उसी दाैरान वनडे वर्ल्ड कप के मैच भी होने हैं. ऐसे में देखना होगा कि कैसे तिलक को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह दी जाती है.

Tags: India vs west indies, Team india, Tilak Verma, World cup 2023

Leave a Comment