तिलक वर्मा को नहीं थी हार्दिक के ज्ञान की जरूरत, रोहित शर्मा ने गिनाई खूबी, बोले- उसे सब पता है कि…


हाइलाइट्स

तिलक वर्मा ने टी20 सीरीज में शानदार बैटिंग की है.
विंडीज के खिलाफ चौथा टी20 12 अगस्त को खेला जाएगा.

नई दिल्ली. टीम इंडिया में एंट्री मारते ही तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपना परचम लहराया है. टीम इंडिया की हार हुई या जीत, लेकिन इस खिलाड़ी की लड़ाई में कोई कमी नहीं दिखी. भारतीय टीम अबतक वेस्टइंडीज के खिलाफ (IND vs WI) 3 टी20 मैच खेल चुकी है और तिलक वर्मा अब तक इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. तिलक का खुमार फैंस पर ऐसा छाया है कि तीसरे टी20 के बाद हार्दिक पंड्या- (Hardik Pandya) भी ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ गए. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बयान को देखें तो तिलक वर्मा को हार्दिक के ज्ञान की आवश्यकता ही नहीं थी.

दरअसल, तीसरे टी20 के दौरान टीम इंडिया जीत की दहलीज पर खड़ी थी. वहीं, तिलक वर्मा अपनी फिफ्टी से महज 4 रन ही दूर थे और अपना पचासा पूरा करने के विचार में लग रहे थे. लेकिन दूसरे छोर से कप्तान हार्दिक पंड्या ने उन्हें समझाया कि उन्हें अंत तक टिके रहना है और मैच खत्म करना है. उन्होंने समझाया कि नॉट आउट का फर्क पड़ता है. जिसके बाद तिलक एक-एक रन लेकर 49 तक पहुंच गए. अब टीम को जीत के लिए महज 2 रन की दरकार थी और कप्तान हार्दिक स्ट्राइक पर थे. लेकिन पंड्या ने सिंगल लेकर तिलक की फिफ्टी कराने के बजाय छक्का मारकर मैच खत्म कर दिया. तिलक वर्मा डेब्यू सीरीज में अपने लगातार दूसरे अर्धशतक से महज 1 रन दूर रह गए. हार्दिक की इस हरकत के बाद गुस्साए फैंस ने उन्हें ‘सेल्फिश कप्तान’ कहना शुरू कर दिया. वहीं, कई फैंस को धोनी की याद आ गई. यदि हार्दिक ज्ञान देकर टोकते न तो तिलक अपनी फिफ्टी पूरी कर सकते थे. रोहित शर्मा के बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तिलक को पता है उन्हें कब हिट करना है और कब नहीं.

उसे पता है कि उसे क्या करना है- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की कप्तानी में तिलक वर्मा कई मैच खेले. हिटमैन ने तिलक को लेकर अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया, ‘तिलक बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. उसमें भूख दिखाई देती है यह सबसे महत्वपूर्ण बात है. वह बहुत परिपक्व है. जब भी मैं उससे बात करता हूं, आपको लगता है कि वह जानता है कि कब उसे हिट करना है और कब क्या करना है.’

IND vs WI: ‘सेल्फिश कप्तान..’ हार्दिक पंड्या ने तिलक के सामने दिखाई खुदगर्जी, गुस्साए फैंस को आई धोनी की याद

टीम इंडिया ने तीसरे टी20 को जीतकर 2-1 से सीरीज को जीवित रखा है. सीरीज का चौथा मुकाबला 12 अगस्त को खेला जाएगा. टीम को शुरुआती 2 टी20 में भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन तिलक वर्मा पूरी तरह से लड़े. अब तक 3 पारियों में तिलक ने 39, 51 और 49 रन की विस्फोटक पारियां खेली हैं.

Tags: Hardik Pandya, IND vs WI, Rohit sharma, Tilak Verma

Leave a Comment