तिलक वर्मा नहीं! ODI में इस खिलाड़ी को नंबर 4 पर खिलाना चाहते हैं शिखर धवन, ठोक चुका है 3 शतक

[ad_1]

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने में 2 महीने से भी कम का समय बचा है. विश्व कप में हिस्सा लेने वाली लगभग हर टीमें अपनी तैयारी में जुट गई है. भारतीय टीम भी 2 सितंबर से एशिया कप का 50 ओवर फॉर्मेट खेलेगी. टीम इंडिया में फिलहाल स्पॉट को लेकर काफी समस्या चल रही है. कौन कहां बल्लेबाज़ी करेगा यह तय नहीं है. इस बीच दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने एक खिलाड़ी की स्पॉट पक्की कर दी है.

शिखर धवन ने पीटीआई से कहा,” मैं चाहता हूं कि सूर्यकुमार यादव 4 नंबर पर खेले. वह काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है. इसके अलावा मैं शुभमन गिल को देखना चाहूंगा कि वो कैसा करते हैं. एक और बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी मैं देखना चाहूंगा. जिन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में काफी अच्छा परफॉर्म किया था.” बता दें कि 2019 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 9 मैचों में 5 शतक के मदद से 648 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल करियर में अब तक 3 शतक ठोक चुके हैं. जिसमें सभी ट20 मैचों में आए हैं.

‘सिर्फ फास्ट बॉलिंग करने से कुछ नहीं होगा करना है तो…’ उमरान मलिक को महान क्रिकेटर की सलाह

शिखर धवन ने आगे कहा, ” हमारे पास इस बार बहुत अच्छी टीम है. इसमें कई अनुभवी और युवा खिलाड़ी हैं. सभी मैच हमारे घर पर होंगे जिसका हमें फायदा मिलेगा. हम यहां के ग्राउंड और पिच को अच्छे से जानते हैं. इसलिए यह हम सब लिए आसान होगा.”

HBD Yashpal Sharma: टीम इंडिया का धाकड़ बल्लेबाज, जिसने तोड़ा था वेस्टइंडीज का घमंड, WC जिताने में की थी मदद

बता दें कि शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह पिछले 9 महीनों से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे साल 2022 में दिसंबर के महीने में खेला था. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में फिर कभी मौका नहीं मिला. यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में मौका मिलता है या नहीं.

Tags: Shikhar dhawan, Suryakumar Yadav, Team india

[ad_2]

Leave a Comment