[ad_1]
नई दिल्ली. टीम इंडिया के लिए टी20 में इस साल कई भारतीय खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. लेकिन तिलक वर्मा ने सिर्फ 3 मैचों में जो कर दिखाया है वो शायद ही कोई खिलाड़ी अपने करियर में कर पाता है. तिलक वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह अब तक 1 पचासा भी ठोक चुके हैं. इन तीन मैचों में ही उन्होंने हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शुभमन गिल जैसे प्लेयर्स को पीछे छोड़ दिया है.
दरअसल, बुधवार को आईसीसी ने टी20 रैंकिंग की नई लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में तिलक वर्मा ने हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे बेहतरीन प्लेयर्स को पीछे छोड़ दिया है. तिलक वर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में 46वें स्थान पर हैं. उनके पास फिलहाल 501 रेटिंग है. अगर तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बचे 2 मैचों में और भी बेहतर प्रदर्शन किया तो वह रैंकिंग में और ऊपर जा सकते हैं.
वहीं टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या रैंकिंग में 53 में स्थान पर है. उनकी रेटिंग 490 है. हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी भी संभाल रहे हैं. वहीं हार्दिक पांड्या से एक स्थान नीचे ईशान किशन हैं जिनके T20 रैंकिंग 54 है. उनकी रेटिंग 489 है.
शुभमन गिल की रेटिंग में काफी गिरावट हुई है इस साल की शुरुआत में उनकी रैंकिंग T20 में 30 थी. अब वह 68वें स्थान पर आ गए हैं. शुभमन गिल की रेटिंग सिर्फ 435 है. वह पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भी टी20 मैच में उनके बल्ले से रन नहीं निकले. वह तीनों टी20 मैच में फ्लॉप रहे. अब देखना यह होगा कि बचे हुए 2 मैचों में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं.
.
Tags: ICC T20 Rankings, Ishan kishan, Shubhman Gill, Team india, Tilak Verma
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 13:36 IST
[ad_2]