[ad_1]
हाइलाइट्स
ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे वनडे में फ्लॉप
एशियन गेम्स तक वापसी की है उम्मीद
नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज( India vs West Indies) के बीच तीसरा वनडे मैच त्रिनिदाद में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 200 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. ईशान किशन, शुभमन गिल, संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या ने अर्धशतक जड़ा. कुछ दिनों बाद चीन में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला इस मैच में नहीं चला. वह सिर्फ 8 रन बना सके.
ईशान किशन के आउट होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी करने उतरे. वह ज्यादा रन नहीं बना सके और अल्जारी जोसेफ की गेंद पर ब्रैंडन किंग को कैच थमा बैठे. ऋतुराज गायकवाड़ का ऐसे फ्लॉप होना एशियन गेम्स में भारत के लिए चिंता वाली बात है. लेकिन हम आपको बता दें कि गायकवाड़ के पास फिलहाल फॉर्म में वापसी के लिए कई मैच हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को जगह नहीं दी गई है. लेकिन हाल में आई आयरलैंड टी20 सीरीज में गायकवाड़ को मौका दिया गया है. इतना ही नहीं वह इस टीम के उपकप्तान भी है. वहीं जसप्रीत बुमराह को कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. इस हिसाब से यहां ऋतुराज का तीन मैच खेलना तय है.
हार्दिक पंड्या WI क्रिकेट बोर्ड से खुश नहीं, बोले- हमें कुछ लग्जरी नहीं चाहिए, अगली बार आएंगे तो…
एशिया कप में मिल सकता है मौका
ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अच्छा रहा है. भले ही वह वेस्टइंडीज के खिलाफ़ तीसरे वनडे में फ्लॉप हो गए थे. गायकवाड़ को एशिया कप में मौका मिल सकता है. इस तरह उनके पास फॉर्म में वापसी करने के लिए कई मैच होंगे. जो उन्हें चीन में होने वाले एशियन गेम्स में मदद करेगा. एशियन गेम्स की शुरुआत 23 सितंबर से चीन में होगी. भारतीय टीम की कमान गायकवाड़ के पास होगी. अगर गायकवाड़ साथ पूरी टीम ने वहां अच्छा प्रदर्शन किया तो एशियन गेम्स का खिताब भारत के नाम हो सकता है.
.
Tags: Asian Games, Ruturaj gaikwad, Team india
FIRST PUBLISHED : August 02, 2023, 14:02 IST
[ad_2]