धोनी की IPL टीम के बॉलर ने दिखाई चमक, मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में ली हैट्रिक, 6 ओवर में जीती टीम

[ad_1]

हाइलाइट्स

मैच में 13 रन देकर चार विकेट हासिल किए
मिजोरम से 9‍ विकेट से जीती मुंबई की टीम
आईपीएल के इस सीजन में CSK से खेले थे

नई दिल्‍ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) की ओर से खेलने वाले तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने टी20 की सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में गेंदबाजी की चमक दिखाते हुए हैट्रिक ली है. टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni)की अगुवाई में आईपीएल में खेलने वाले तुषार ने मुंबई की ओर से खेलते हुए मिजोरम के खिलाफ मैच में यह तिकड़ी दर्ज की. मैच में तुषार ने महज 13 रन देकर चार विकेट लेते हुए मिजोरम की बैटिंग लाइन की कमर तोड़ दी. मैच में मुंबई की टीम ने महज छह ओवर में ही मैच 9 विकेट से जीत लिया.

जयपुर में खेले गए इस मैच में मुंबई की टीम ने तुषार की अगुवाई में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए मिजोरम की टीम को महज 77 रनों पर समेट दिया. तुषार ने 3.3 ओवर में 13 रन देकर चार बल्‍लेबाजों को पवेलियन लौटाया. उन्‍होंने विकास, जेहु एंडरसन और जोसेफ लालथनखुमा को लगातार गेंदों पर आउट करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की. तुषार टूर्नामेंट के 10 मैचो में अब तक 6.72 की इकोनॉमी से 17 विकेट हासिल कर चुके हैं.

WC: पाक लगातार चौथा मैच हारा, पर खिलाड़ी ने रचा इतिहास, पहली बार ऐसा हुआ

जवाब में मुंबई की टीम ने महज 6 ओवर में एक विकेट खोकर 78 रन का टारगेट हासिल कर लिया. यशस्‍वी जायसवाल ने महज 22 गेंदों पर 46 रन की जोरदार पारी खेली जिसमें सात चौके और दो छक्‍के शामिल थे. 28 वर्ष के तुषार देशपांडे आईपीएल के इस सीजन में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की ओर से खेले थे.

WC 2023 में आते ही छा गए ऑस्‍ट्रेलिया के हेड, तीसरा सबसे तेज शतक जड़ा

आईपीएल के इस सीजन में उन्‍होंने 16 मैचों में 28.86 के औसत से 21 विकेट हासिल किए थे.तुषार आईपीएल के तीन सीजन के 23 मैचों में अब तक 25 विकेट हासिल कर चुके हैं, इसि दौरान 45 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा है.

Tags: IPL, Ms dhoni, Syed Mushtaq Ali Trophy



[ad_2]

Leave a Comment