[ad_1]
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने 4 में से सभी 4 मुकाबले जीत लिए हैं. टीम इंडिया 5वां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेल रही है. विराट कोहली टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ शतक भी जड़ा था. वह वर्ल्ड कप जिता पाएंगे या नहीं. ये देखने वाली बात होगी. हरभजन सिंह ने रवींद्र जडेजा या हार्दिक पंड्या को नहीं. उन्होंने विराट कोहली को ‘वर्ल्ड कप 2023 का युवराज सिंह’ बता दिया है.
हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए फैन क्वेरी (Fan Query) में एक फैन के ‘2023 के युवराज सिंह’ वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा, ” मुझे लगता है कि इस वर्ल्ड कप में भारत की लाइन अप में कई क्वालिटी बैटर्स और बॉलर्स हैं. हम देखें तो बुमराह हैं, सिराज हैं, कुलदीप यादव काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. यह बताना काफी मुश्किल होगा कि साल 2023 के विश्व कप का युवराज सिंह कौन हो सकता है. लेकिन मुझे इसका जवाब देना है तो मुझे लगता है कि अगर कोई युवराज सिंह बन सकता है तो वो विराट कोहली हैं.
पाकिस्तानी क्रिकेटर नवरात्रि पर ‘गरबा’ सेलिब्रेशन में हुआ शामिल, मां जगदंबा से मांगी खास चीज
वर्ल्ड कप जिता चुकें हैं युवराज
युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 1900, 8701 और 1177 रन बनाए हैं. युवराज ने इस दौरान कुल 17 शतक लगाए हैं. 14 शतक उन्होंने वनडे में लगाए है जबकि 3 टेस्ट में. टेस्ट में बॉलिंग करते हुए युवी ने 40 मैचों में 9, वनडे में 304 मैचों में 111 और 58 टी20 में कुल 28 विकेट लिए हैं. साल 2011 का वर्ल्ड कप जिताने में युवराज सिंह का बहुत बड़ा हाथ था. वह ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे थे.
फॉर्म में विराट कोहली
विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक 4 मैचों में 129 के औसत से 259 रन बनाए हैं. विराट बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक भी लगा चुके हैं. विराट के नाम इस वर्ल्ड कप में 2 अर्धशतक भी हैं. 103 नाबाद उनका उच्चतम स्कोर हैं. अगर विराट कोहली लगातार इसी फॉर्म में बने रहे तो वह सचमुच साल 2023 के युवराज सिंह बन सकते हैं.
.
Tags: Harbhajan singh, Team india, Virat Kohli, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 16:21 IST
[ad_2]