[ad_1]
हाइलाइट्स
लतीफ बोले, बाबर के मैसेज का जवाब नहीं दे रहे PCB चीफ
कप्तान के मैसेज का जवाब न देने का आखिर क्या कारण है?
इस तरह के हालात में आखिर प्लेयर कैसे खेलेंगे
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान की टीम (Pakistan cricket team) सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. टीम को अपने पिछले चार मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है और छह मैचों के बाद दो जीत के साथ टीम के खाते में महज चार अंक हैं. चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में लचर प्रदर्शन कर हारने के बाद पाकिस्तान टीम को अपने मुल्क में पूर्व क्रिकेटरों और अवाम की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (Pakistan vs South Africa) मैच के बाद इस स्थिति में कुछ बदलाव आया है. तेंबा बावुमा की टीम की दक्षिण अफ्रीका की टीम (South Africa Team) के खिलाफ हालांकि पाकिस्तान को नजदीकी मुकाबले में एक विकेट की हार झेलनी पड़ी है लेकिन इस मुकाबले में बाबर आजम (Babar Azam) के प्लेयर्स ने जिस तरह से संघर्ष का माद्दा दिखाया, उसकी शाहिद अफरीदी और रमीज राजा सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने सराहना की है.
इस मैच में आखिरी क्षणों में एक एलबीडब्ल्यू का फैसला भी पाकिस्तान टीम के खिलाफ गया. यदि यह निर्णय पाक टीम के पक्ष में जाता तो वह मुकाबले को जीत भी सकती थी.
‘मुझे संदेह है कि बाबर को महान क्यों..’ हार के बाद कप्तान पर भड़के PAK दिग्गज
ऐसे समय जब पाकिस्तान की टीम वर्ल्डकप जैसे प्रतिष्ठित मुकाबले में खेल रही है, पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान टीम के प्लेयर्स को पिछले पांच माह की सैलरी नहीं मिली है. विकेटकीपर के तौर पर पाकिस्तान के लिए खेल चुके लतीफ ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर कहा, ‘पाकिस्तान के मीडिया में कई तरह की बातें हो रही हैं लेकिन शायद ये झूठी न्यूज हैं. मैं आपको सच्ची खबर दूंगा, जिसे दबाकर रखा गया .
‘हार्ड लक बॉयज..’: ‘लाला’ ने द. अफ्रीका से मिली हार के बाद पाक टीम को सराहा
उन्होंने कहा, ‘बाबर आजम पिछले दो दिनों से चेयरमैन को संदेश भेजने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे जवाब नहीं दे रहे. उन्होंने सलमान नसीर (पीसीबी के CEO) को भी टेक्स्ट मैसेज भेजा है.वह उस्मान वाल्हा (डायरेक्टर, इंटरनेशनल क्रिकेट) को को भी भेज रहे हैं.आखिरकार कप्तान के मैसेज का जवाब न देने का कारण क्या है? उसके बाद आप एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर रहे हैं.’
WC: पाक लगातार चौथा मैच हारा, पर खिलाड़ी ने रचा इतिहास, पहली बार ऐसा हुआ
लतीफ ने आगे कहा कि प्लेयर्स से कहा गया है कि हम उनके द्वारा हस्ताक्षरित सेंट्रल कांट्रेक्ट्स पर पुनर्विचार करेंगे.ये सेंट्रल कांट्रेक्ट स्वीकार नहीं किए जाएंगे. अहम सवाल उठाते हुए उन्होंंने कहा, ‘प्लेयर्स को पांच माह से उनकी सैलरी नहीं मिली है, ऐसे में वे किस तरह खेलेंगे.’ पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर के यह आरोप सही है तो वाकई यह गंभीर स्थिति है. वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक छह मैचों में दो जीत और चार हार के साथ उसके केवल चार अंक हैं.
बाबर ने मैच हारने के बाद नवाज पर निकाला गुस्सा, DRS पर कप्तान क्या बोले? जानें
बाबर की टीम इस समय अंकतालिका में छठे स्थान पर है. पाकिस्तान टीम को अब 31 अक्टूबर को बांग्लादेश, 4 नवंबर को न्यूजीलैंड और 11 नवंबर को इंग्लैंड का मुकाबला करना है. यदि बाबर बिग्रेड यह तीन मैच जीत भी जाती है तो भी अंतिम चार में स्थान बनाने की उसकी संभावना नहीं के बराबर हैं.
.
Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team, Pakistan vs South Africa, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 15:45 IST
[ad_2]