पाकिस्तानी बैटर ने खेला एमएस धोनी वाला हेलिकॉप्टर शॉट, गेंदबाज रह गया हक्का बक्का, रिएक्शन वीडियो वायरल


नई दिल्ली. पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Waseem Jr) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में एक ऐसा शॉट खेला, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के 26वें मैच में वसीम के इस शॉट की तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र धोनी (MS Dhoni) के फेवरेट शॉट से की जा रही है. मोहम्मद वसीम जूनियर तेज गेंदबाज हैं लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने आखिरी ओवर में छक्का जड़ा, उसे देखकर एक पल को भी ऐसा नहीं लगा कि यह कोई गेंदबाज है जो धोनी के स्टाइल में हेलिकॉप्टर शॉट उड़ा रहा है.

पाकिस्तान की पारी का 45वां ओवर साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी लेकर आए. शम्सी के इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर मोहम्मद वसीम जूनियर ने कोई रन नहीं लिया. ओवर की पांचवीं गेंद को वसीम ने लॉन्ग ऑन की ओर सिक्स के लिए भेज दिया जिसने धोनी की याद दिला दी. वसीम का यह शॉट हेलिकॉप्टर शॉट था. धोनी जब टीम इंडिया के लिए खेलते थे तो वह ज्यादातर समय इस तरह के शॉट लगाकर दर्शकों का मनोरंजन करते थे. वसीम ने 9 गेंदों पर 7 रन बनाए जिसमें एक सिंगल रन था.

बांग्लादेशी गेंदबाज ने भारतीय पिचों पर उठाए सवाल, कहा- यहां तो सिर्फ बल्लेबाजों की बल्ले बल्ले है

VIDEO: पाकिस्तान- साउथ अफ्रीका मैच में गर्मागर्मी… रिजवान ने जड़ा चौका तो भड़का प्रोटियाज गेंदबाज, कप्तान बाबर ने किया बीच बचाव

साउथ अफ्रीका के सामने 271 रन का लक्ष्य
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने चेन्नई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. कप्तान बाबर आजम और सौद शकील के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने 270 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से अनुभवी स्पिनर तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए जबकि तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने तीन विकेट लिए.

Tags: ODI World Cup, Pakistan vs South Africa, Tabraiz Shamsi



Leave a Comment