नई दिल्ली. अफगानिस्तान की टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया है. अब तक खेले 5 मुकाबलों में टीम ने दो बड़ी टीमों को मात देकर उलटफेर कर दिया. पहले वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराया और अब पाकिस्तान को पहली बार वनडे में धूल चटाते हुए इतिहास रचा. इस जीत के साथ टीम ने अंक तालिका में छलांग लगाई है. वैसे पाकिस्तान पर मिली जीत को पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने उलटफेर मानने से इनकार कर दिया.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद अफगानिस्तान ने भी बाबर आजम की टीम को रौंद डाला. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 282 रन का स्कोर खड़ा किया था. अफगानिस्तान ने ओपनर इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज की फिफ्टी के बाद रहमत शाह की नाबाद हाफ सेंचुरी के दम पर 49 ओवर में कप्तान हशमतुल्लाह के साथ मिलकर लक्ष्य हासिल किया.
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर मिली जीत को उलटफेर मानने से मना कर दिया. मैच के बाद इरफान पठान से बातें करते हुए उन्होंने पाकिस्तान की टीम को अफगान टीम के मुकाबले कमजोर माना. गंभीर बोले, देखिए मैं इस जीत को बिल्कुल भी उलटफेर नहीं मानता हूं. मेरे लिए तो उलटफेर तब होता अगर पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान को हरा देती.
चेन्नई में जिस तरह का खेल अफगानिस्तान की टीम ने दिखाया और जो उन्होंने संयम और हिम्मत दिखाई उसके हिसाब से वो जीत के हकदार हैं. यह जो मैदान है इसके लिहाज से अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने की दावेदार थी और उन्होंने वो करके दिखाया. उनकी गेंदबाजी बेहतर नजर आई और बल्लेबाजी भी बिल्कुल योजना के मुताबिक लक्ष्य का पीछा करती दिखी.
.
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 06:00 IST