[ad_1]
हाइलाइट्स
शादाब खान फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए
चेन्नई की पिच पर कहर ढा सकते थे शादाब
चेन्नई की स्लो विकेट पर स्पिनर शम्सी ने 4 विकेट लिए
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) में चौथी हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल कर दी. इस मुकाबले में पाकिस्तान को बॉलिंग ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) की कमी खली. शादाब ने बल्लेबाजी में अपने बल्ले से धूम मचाई लेकिन वह गेंदबाजी नहीं कर सके. पाकिस्तान का यह मैच विनर गेंदबाज बीच मैच में चोटिल होकर ग्राउंड से वापस चला गया. हालांकि उनकी जगह ओसामा मीर (Usma Mir) को कनकशन सब्सिट्यूट के रूप में मौका मिला. लेकिन ओसामा अनुभवी शादाब की कमी पूरा नहीं कर सके.
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की ओर से लेग स्पिनर तबरेज शम्सी (Trabriz Shamsi) ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए पाकिस्तान के 4 विकेट चटकाए. इसके बाद चेन्नई की धीमी पिच पर सभी की नजरें शादाब खान पर थी. लेकिन प्रोटियाज टीम की पारी के पहले ओवर में फील्डिंग के दौरान शादाब चोटिल हो गए और उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ा. शादाब की चोट कितनी गंभीर है, इसको लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है. उनकी जगह मुकाबले में ओसामा मीर को उतारा गया. साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर विश्व कप 2023 में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की. इस जीत से उसके 6 मैचों में 10 अंक हो गए हैं और प्रोटियाज टीम भारत को पीछे छोड़ पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है.
शादाब के सिर में लगी चोट
शादाब खान ने 36 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली. ओसामा मीर 6 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट लिए. शादाब खान वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं. प्रोटियाज टीम की पारी के पहले ओवर में इफ्तिखार की गेंद को बैटर ने मिडऑन की ओर फ्लिक कर तेजी से एक रन के लिए दौड़ा. इस दौरान शादाब खान ने डाइव लगाकर गेंद को रोकन की कोशिश की. शादाब इसमें कामयाब भी हुए लेकिन इस दौरान उनके सिर में चोट लगी. हालांकि बाद में वह खुद चलकर फिजियो के साथ मैदान से बाहर गए. उसके बाद वह दोबारा फील्ड पर नहीं लौट सके.
.
Tags: ODI World Cup, Pakistan vs South Africa, Shadab Khan
FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 22:40 IST
[ad_2]