पाकिस्तान में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी, टीम इंडिया ने कब यहां अंतिम बार ICC टूर्नामेंट खेला, कैसा रहा प्रदर्शन?

[ad_1]

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम ने अब तक खेले सभी 6 मैच जीते हैं. भारतीय टीम पॉइंट टेबल में 12 अंक के साथ टॉप पर है. इस बीच अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की भी खूब चर्चा हो रही है. टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान में होने हैं. पहली बार पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है. टीम इंडिया टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएगी या नहीं, अभी इस पर सवाल है. भारत ने 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता है. लेकिन टीम का प्रदर्शन पाकिस्तान में आईसीसी टूर्नामेंट में कैसा रहा है, आइए आपको इस बारे में बताते हैं.

पाकिस्तान में 1987 और 1996 में 2 बार वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले गए हैं. लेकिन दोनों ही बार भारतीय टीम का कोई मैच पाकिस्तान में नहीं था. अब बात टी20 वर्ल्ड कप की, तो अब तक एक भी बार इसका आयाेजन पाकिस्तान में नहीं हुआ है. ऐसे में टीम इंडिया पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान जा सकती है. भारतीय टीम अंतिम बार 2008 में द्विपक्षीय सीरीज पाकिस्तान खेलने गई थी. यानी टीम इंडिया यदि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाती है, तो यह उसका 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा होगा.

एशिया कप का वेन्यू बदलना पड़ा
पिछले दिनों एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से किया गया. टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन बीसीसीआई ने टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. इसके बाद टूर्नामेंट 2 देशों में आयोजित किया गया. टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेले. भारत ने खिताब भी जीता था. फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को मात दी थी. पाकिस्तान की टीम फाइनल तक में नहीं पहुंच सकी थी.

पाकिस्तान ने भारत में खेले 5 आईसीसी टूर्नामेंट
पाकिस्तान की टीम अभी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत में ही है. टीम 5वीं बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत आई है. इससे पहले 1996 और 2011 में पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड के मुकाबले भारत में खेले थे. 2016 में टी20 वर्ल्ड कप और 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने भी पाकिस्तान की टीम भारत आ चुकी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें, तो कुल 8 टीमें उतरेंगी. पाकिस्तान की टीम मेजबान होने के नाते उतरेगी जबकि वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-7 टीमों को इसमें मौका मिलेगा.

हार्दिक पंड्या अब सीधे सेमीफाइनल में ही खेल सकेंगे, चोट को लेकर आई बड़ी अपडेट, शमी को मिला फायदा

पाकिस्तान में खेले 31 वनडे
चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है. ऐसे में यदि पाकिस्तान में टीम इंडिया के वनडे के रिकॉर्ड को देखें, तो टीम ने वहां अब तक 31 मैच खेले हैं. 14 में उसे जीत मिली है, जबकि 15 में हार. 2 का रिजल्ट नहीं आया है. भारत ने मेजबान पाकिस्तान से उसके घर में कुल 27 वनडे खेले हैं. 11 जीते हैं जबकि 14 हारे हैं. 2 मैच रद्द हो गया. यानी टीम का रिकॉर्ड पाकिस्तान में कुछ खास नहीं रहा है. अंतिम बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2017 में हुआ था. तब फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था. बतौर कप्तान एमएस धोनी चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप का भी खिताब जीत चुके हैं.

Tags: Champions Trophy, ICC, India Vs Pakistan, Team india

[ad_2]

Leave a Comment