पाकिस्तान 12 साल से World Cup के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा, क्या फिर… साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड खराब


नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व दिग्गजों के निशाने पर है. बाबर आजम की अगुआई वाली टीम के लिए अब हर मैच करो या मरो वाले हैं. टीम लगातार 3 मैच गंवा चुकी है. बचे 4 में से एक भी मैच टीम गंवा देती है, तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. पाकिस्तान की टीम अपने छठे मुकाबले में 27 अक्टूबर गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी. बाबर एंड कंपनी का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ खास नहीं है. साउथ अफ्रीका ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम ने अब तक खेले 5 में से 4 मैच जीते हैं और वह पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम 5 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी है. टीम 4 अंक के साथ छठे नंबर पर काबिज है.

वनडे वर्ल्ड कप की बात करें, तो साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 5 मैच हुए हैं. साउथ अफ्रीका ने 3 मैच जीते हैं तो पाकिस्तान को 2 मैच में जीत मिली है. 1992 वर्ल्ड कप में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं. तब साउथ अफ्रीका को 20 रन से जीत मिली थी. 1996 में 5 विकेट से तो 1999 में साउथ अफ्रीको 3 विकेट से जीत मिली. वर्ल्ड कप के अंतिम दाेनों मुकाबले पाकिस्तान की टीम जीतने में सफल रही है. 2011 में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 29 रन से तो 2019 में 49 रन से हराया. पाकिस्तान की टीम 2011 के बाद से वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी है. ऐसे में देखना होगा कि क्या टीम 12 साल बाद अंतिम-4 में जगह बनाने में सफल होती है या नहीं.

51 मैच जीते हैं अफ्रीका ने
वनडे के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, तो साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन हैं. दोनों के बीच अब तक 82 वनडे खेले गए हैं. साउथ अफ्रीका ने 51 मैच जीते हैं, तो पाकिस्तान की टीम सिर्फ 30 ही मैच जीत सकी है. एक मैच का रिजल्ट नहीं आया. हालांकि दोनों टीमों के बीच खेले गए अंतिम 10 वनडे मैच की बात करें, तो साउथ अफ्रीका की टीम 4 ही मैच जीत सकी है. 6 में पाकिस्तान को जीत मिली है. साउथ अफ्रीका ने अब तक सभी 4 मैच पहले बल्लेबाज करते हुए जीते हैं और हर बार 300 से अधिक रन बनाए हैं.

पाकिस्तान 12 साल से World Cup के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा, क्या फिर... साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड खराब

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराया
साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश को हराया है. उसे एकमात्र हार नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 428 रन बनाए थे. यह वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी टीम का सबसे बड़ा स्काेर है. जवाब में श्रीलंका की टीम 326 रन ही बना सकी थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 311, इंग्लैंड के खिलाफ 399 तो बांग्लादेश के खिलाफ 382 रन बनाए.

डिकॉक जड़ चुके हैं 3 शतक
साउथ अफ्रीका के ओपनर बैटर और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. वे अब तक 3 शतक के साथ 407 रन बना चुके हैं. वे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. इसके अलावा टीम की ओर से हेरनिक क्लासेन, एडेन मारक्रम और रासी वान डर डुसेन भी शतक जड़ चुके हैं. वहीं पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज शतक नहीं जड़ सका है.

World Cup 2023 LIVE Update: श्रीलंका और इंग्लैंड की भिड़ंत आज, जो टीम हारी, हो जाएगी बाहर

वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो कुल 10 टीमें इसमें उतर रही हैं. हर टीम को राउंड रॉबिन में 9-9 मैच खेलने हैं. बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीम अब तक 4-4 मुकाबले गंवा चुकी हैं. दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं. टूर्नामेंट के एक मैच में आज इंग्लैंड और श्रीलंका आमने-सामने हैं. दोनों ही टीमें 3-3 मैच हार चुकी हैं. ऐसे में जिस टीम को आज हार मिलेगी, वह भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.

Tags: Babar Azam, South africa, World cup 2023

Leave a Comment